सासू मां को मेरा कोई काम पसंद नहीं आता और मुझे सांस बहुत सताती है

 मैं पेशे से एक इंजीनियर हूं। मेरी शादी लव मैरिज हुई है,और मुझे सांस बहुत सताती है

और एक संपन्न परिवार में अभी कुछ समय पहले ही हुई है। मेरे हस्बैंड बहुत अच्छे हैं कह रही है,

लेकिन वह अपनी मां को कुछ नहीं बोलते क्योंकि अपनी मां से भी वह उतना ही प्यार करते हैं।

मेरी शादी लव मैरिज होने की वजह से मेरी सास को मैं बिल्कुल भी पसंद नहीं हूं ,

इसीलिए वह मुझे बहुत परेशान करती रहती हैं। ऑफिस जाने का टाइम होता है,

तो वह अपने नए नए कामों को लेकर बैठ जाती थी जो भी काम करती हूं सभी कामों में

कुछ ना कुछ टांग अड़ाती रहती हैं। मैं रोजाना सुबह जल्दी उठकर सारा काम फ्री करके ही

ऑफिस जाती हूं, और ऑफिस से आने के बाद भी मैं घर का सारा काम करती हूं।

उनको कुछ भी काम करने के लिए नहीं बोलती उसके बाद भी मेरी सासू मां को मेरा

कोई काम पसंद नहीं आता और मुझे बहुत सताती है बात-बात पर ताने मारती रहती हैं,

अब आप ही बताइए मैं क्या करूं।

ये भी पढे शादी में विघ्न आते है ? करें ये उपाय। माँ गौरी खुद करेगी आपकी समस्या का समाधान – (myjivansathi.com)

जवाब – सांस बहुत सताती है

अगर आप की सासू मां को आपकी लव मैरिज करने से परेशानी थी, तो उनको यह समझना होगा कि,

आप उनके बेटे की पसंद हो। आज हर मां बाप अपने बच्चों की पसंद को स्वीकार कर ही लेते है।

आज कल के सभी लोग अपनी पसंद के अनुसार ही शादी करते है।

समय के साथ हर रिश्ते को समझना थोड़ा मुश्किल होता है।उदाहरण के लिए आपको बताते है,

जब हम किसी नई चीज में अपने घर में लेकर आते हैं तो उसके फीचर समझने में और उस

वस्तु का किस तरह उपयोग किया जाएगा। उसके बारे में जानने के लिए हमें थोड़ा समय तो लगता है।

उस वस्तु का उपयोग कर के फिर हम आसानी से उस चीज के बारे में बहुत अच्छे से समझने

और जानने लग जाते हैं ऐसा ही हमारी निजी जिंदगी में भी होता है। जैसे- 

अभी आपकी शादी को कुछ ही समय हुआ है, इसीलिए उनको थोड़ा अजीब आप दोनों को लग रहा है।

दूसरा आप उनकी पसंद की बहू नहीं हो उनके बेटे की पसंद की हो, इसीलिए वह आपके हर

बात के खिलाफ चले जाते हैं। आप उनको समझने की कोशिश करो। अगर आप समझोगे

तो वह आपको खुद ब खुद समझ जाएंगी। जब दोनों एक दूसरे को समझोगे,

तो चीजें सभी बहुत आसान हो जाएंगे।

और सबसे जरूरी बात

दूसरी बात यह कि आप को एक चीज समझना बहुत जरूरी है, वो आपसे उम्र में बड़ी है

तथा जीवन का ज्यादा अनुभव उन्हें हैं, इसीलिए आप उनकी बातों को बेटी समझ कर

इग्नोर कर दिया करो, या फिर अपनी सास से हंसकर पूछ लिया करो कि मुझसे क्या

गलती हो गई या फिर मैंने क्या कर दिया।

 आपके घर मे भी आप मां बेटियों का रिश्ता कैसा रहा होगा। आपकी मां भी तो

आपकी गलतियों पर डाट देती है। क्या आपने अपनी मां को कुछ जवाब कभी दिया है।

जब आपको अपनी मां की कही हुई बातें अच्छी लगती थी। आपका आपकी मां के

साथ रिश्ता बहुत अच्छा है, तो आप अपनी सास के साथ भी वैसा ही कीजिये।

माना कि  सास बहू का रिश्ता बहुत बदनाम रिश्ता है, लेकिन इस रिश्ते को दोनों को

ही समझना होगा। जब सांस के लिए यह शब्द कहा जाता है कि साथ कभी मां नहीं

बन सकती तो आप भी तो बहू हैं आप बेटी बनकर दिखा दीजिए ना अपनी मां की

तरह उनकी सब बातों को ध्यान मत दीजिए और उनकी बात बुरी लग रही है तो हंस

के उनसे प्यार से पूछिए आप अपना बोलने का सुनने का समझने का तरीका बदलिए।

जिससे उनको भी बुरा नहीं लगेगा और सभी चीजें बहुत आसान हो गया।

Exit mobile version