निजी सीक्रेट

i don’t need education माँ-बाप दबाव बनाते है । मै कैसे घरवालों को समझाऊ ?

मेरा नाम सुरेखा है। मै HSC में पढ़ रही हु। i don’t need education । एक समस्या है।

पढ़ाई पर मेरा ध्यान बिल्कुल नहीं लगता। Maths और English से मुझे नफरत सी है।

हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी है। पढ़ाई करके भी मै जब नौकरी करनेवाली नहीं हु।

तो जबरदस्ती पढ़ाई क्यों करू ?

SSC में भी 2 बार ऑक्टोबर मार्च किया तो कहीं पास हुई। तब तक मेरे दोस्त लोग आगे

जा चुके थे। तब से मुझे पढ़ाई एक बोझ से लग रही है। मगर मेरे घरवाले मुझसे सहमत नहीं है।

घरवाले पढ़ाई करने के लिये दबाव बना रहे है। वो चाहते है की किसी भी हालत में पढ़ाई पूरी करू।

मै कैसे घरवालों को समझाऊ ? प्लीज मुझे बताए।

ये भी पढे :Loans चुकानेवाला पति चाहिये । विधवा महिला की दुखभरी कहानी – My Jivansathi

हमारी सलाह i don’t need education

सुरेखा जी आपके माँ बाप आपके ही अच्छे भविष्य के लिये आप पर पढ़ाई का दबाव बना रहें है।

अब आर्थिक हालात अच्छे है। मगर जिंदगीभर आपको दूसरों पर निर्भर रहना पड़ेगा अगर अनपढ़ रहोगी।

भविष्य में अपनी जरूरते पूरी करने के लिये दूसरों के आगे हाथ फैलाना चाहती हो तो मत पढ़ो। अब आराम

करो, मगर जिंदगी इतनी भी आसान नहीं है। पढ़ोगी नहीं तो पेट भरने के लिये मामूली काम करने पड़ेंगे।

अपने माँ बाप की सलाह सुनो। पढ़ाई पर ध्यान दो। जो लोग मजाक उड़ाते है उनपर ध्यान मत देना।

Next ad

Related Articles

Back to top button