प्रेमी को खुश रखना है । मै शादीशुदा,1 साल के बेटी की माँ हु।मेरे पति मेरी बहुत इज्जत करते है।
मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट चाहते है। शादी से पहले मै एक युवक से प्यार करती थी। 7 साल से
वह हमारे पड़ोस में रहता था। उसकी शादी होने के कारण बाद में हम कभी नहीं मिले। मगर पिछली बार
जब मै मायके गई थी, तब वह मेरे घर पर मुझसे मिलने आया था। उसने मुझे बताया की, उसका तलाक
होने जा रहा है। उसकी पत्नी अच्छी नहीं है। वह मुझसे शादी न करके पछता रहा है। वह उसके
जीवन की सबसे बड़ी गलती थी। यह भी कहा की, “वह अभी भी मुझसे उतना ही प्यार करता है”।
हम दोनों ने एकदूसरे का मोबाइल नंबर ले रखा है। व्हाट्सप्प पर हमारी बात होती है। मगर वह कभी भी
व्हिडिओ कॉल करता है।बोलता है की, मेरा चेहरा देखे बिना उसको सुकून नहीं मिलता है। मगर मुझे अब
डर लग रहा है। ये कितने दिनों तक छुपा रहेगा। कभी गलती से मोबाइल पति के हाथ में होगा तो ?
अगर यह बात मेरे पति को पता चली, तो उनका दिल टूट जाएगा।उनके दिल में जो मेरे लिये प्यार है,
मेरी छबि है, उसको ठेस पहुंचेगी। मै बड़ी दुविधा में हु। मै पुराने प्रेमी को नाराज नहीं करना चाहती। और
पति की नजरों से गिरना भी नहीं चाहती। क्या करू ? चोरी छुपे उससे बात करू ? या नहीं ?
शायद आपके सलाह की इस बहन को जरूरत है गलतीयां सुधारणा चाहती हु – My Jivansathi गलतीयां सुधारणा चाहती हु
हमारी सलाह प्रेमी को खुश रखना है
आप तो एक के बाद एक गलती करती जा रही हो, इससे निश्चित ही आपके वैवाहिक रिश्ते में कड़वाहट
आने की संभावना है। जबकि आप दोनों शादीशुदा है, आपको उससे मिलना ही नहीं चाहिये। मिली तो मिली
उसको नंबर देने की कोई जरूरत नहीं थी। अब वह आपको विडिओ कॉल करके उसकी तरफ आकर्षित
करने का प्रयास कर रहा है। और उसके प्रयत्न में वह काफी हद तक सफल भी हुआ है।आप बड़ी भोली
और भाउक है। अगर वह सचमुच आपसे प्यार करता तो आपसे उसी वक्त शादी करता। अब जबकि वह पछता
रहा है, उसका वैवाहिक रिश्ता टूटने की कगार पर है, तो आपसे रिश्ता जोड़ना चाहता है। यह उसका प्यार नहीं
बल्कि चालबाजी है। उसके जाल में ना फसे। आपके बच्ची के बारे में सोचे।
आपके पति आपसे बहुत प्यार करते है। और अगर आपके प्रति उनको शक होता है तो यह आपके लिये खतरे
की घंटी होगी। अपने प्रेमी को उसके हाल पर छोड़ दो। उससे संपर्क मत रखना।वरना आपके इस घर में भी
वह आ सकता है। और भविष्य में आपको अपने घर में जलील होना पड़ेगा।उसका साथ हमेशा के लिये छोड़ दो
नंबर को ब्लॉक करो। और अपने पति से वफादार रहो। आपको कोई समस्या नहीं आएगी।