मै एक विधवा हु।मुझे 6 साल की एक बेटी है।पति की मृत्यु हो गई । मेरे पति खानदान के इकलौते
वारिस थे।मगर एक एक्सीडेंट में उनकी मृत्यु हो गई। मेरी सांस , ससुर, मै और बेटी ऐसा परिवार अब बचा है।
मुंबई में खुद के 2 घर है। गाव में जमीन है। मेरे सांस ससुर चाहते है, की मेरी बेटी उनके
साथ रहे।मेरी जिम्मेवारी भी वो लेने को तैयार है।मेरे माँ बाप चाहते है, की मुंबई के दोनों
घर वो मेरे नाम पर करें। इसके लिये सांस ससुर तैयार नहीं।उनको लगता है, की मै दूसरी
शादी कर लूँगी तो उनकी जायदाद उनसे छिन जाएगी। मुझे समझ में नहीं या रहा की ऐसी
स्थिति में मुझे क्या करना चाहिये ? मै कीस भरोसे उनके साथ रहू ?
ये भी पढे :ऐसी स्त्रीयों से बचकर ही रहना वरना बरबाद हो जाओगे। – My Jivansathi
हमारी सलाह : पति की मृत्यु हो गई
आप क्या चाहती है ये सबसे महत्वपूर्ण है। आपकी बेटी अगर उनकी वारिस है, तो उसको सांस ससुर के
पास रखें। और खुद शादी करना चाहती हो तो करो। दूसरी बात ये है,की अगर आप शादी नहीं
करना चाहती तो घर तुम्हारे नाम करने की क्या जरूरत है? आपके माँ बाप क्यों चाहते है, की
जायदाद तुम्हारे नाम करें ? उन्होंने अपनी जायदाद बहु के नाम पर की है क्या ?
आपके बारे में जितनी जानकारी आपने दी है, उससे तो हम यही सलाह दे सकते है, की तुम
दूसरी शादी कर लो। अपनी बेटी को सांस ससुर पर सौप दो। और किसी से रिलेशन खराब
कीये बिना अपनी गृहस्थी बसा लें।
ये भी पढे : जलने पर घरेलु नुस्के (home remedies for burns) – Gharelu Nuske