पति कीस नहीं करता । क्या करू ?

पति कीस नहीं करता। क्या करू ? मै 25 साल की शादीशुदा लड़की हु।

मेरी शादी को 1 साल हो गया। अभीतक पति ने मुझे कीस नहीं किया है।

मै फिल्मों में देखती हु की हीरो हीरोइन कीस करते रहते है।

मगर मै चाहकर भी पति मना कर देता है

शादी से पहले मेरा किसी के साथ रिलेशन नहीं रहा, इसलिए पति ही एकमात्र विकल्प है।

पति कहता है। मेरे मुह से बदबू आती है। और मुझे कीस करना ही है। मै क्या करू ?

अगर मुह से बदबू आती है इसलिए पति कीस नहीं करता तो अगर आपका प्रेमी भी होता तो यही करता।

प्रेमी की तलाश ना करें इसलिए सबसे पहले आप को बदबू का इलाज करना होगा ।

फिर आपको कोई भी कीस करने से रोकेगा नहीं

मुंह की बदबू का इलाज(how to get rid of bad breath) पति कीस नहीं करता

मुंह की बदबू का कारण(reasons for bad breath):

मुँहसे बदबू आनेके कई कारन हो सकते है| उनमेसे मुख्य कारन निम्लिखित में से हो सकते है|
पाचन क्रिया सही नहीं होना | जब आंतों में खाना सड़ने लगता है तो ये मुह की बदबू का कारण बन जाता है|
कब्ज
दांतों की सड़न
पायरिया
दांतों / मसूड़ों की बीमारी आदी|

मुँह की दुर्गंध के लक्षण(bad breath symptoms)

बहुतसे लोगोंको ये पताही नहीं होता की उनके मुह से बदबू आ रही है | इसे पता करने के लिए अपने मुह के आगे हाथ रखे| फिर जोर जोर से सांस् छोड़े और अपने हाथ को सूंघे |
अगर बदबू आई तो समज लीजिये की आपको मुह की बदबू की समस्या है |

कुछ महत्वपूर्ण बातें

मुह की बदबू में परहेज

मुँह में बदबू पैदा करने वाले खाद्यपदार्थों से बचें| प्याज, लहसुन, पनीर,  कॉफी जैसे बदबूदार खाद्य पदार्थों से बदबू पैदा होता है|पर हम हमारी सेहत के लिए हम इन्हें छोड़ भी नहीं सकते, अत:उन्हें खाने के बाद अच्छे से ब्रश करें | इससे आप मुह में बदबू पैदा होने से बच सकते हो|

कुछ जरुरी बाते:

कभी भी अपने मुँह में अम्ल पदार्थ जैसे सिरका या निम्बू के रस  का कुल्ला न करें| यह समय के साथ दाँतो को बुरी तरह सड़ा देंगे। इसलिए, इन्हे मुँह से बहार थूकने का नियम बनायें! साँसों की दुर्गंध चिकित्सीय कारणों से भी हो सकती है। अगर आप चिंतित हैं और यह बनी रहती है, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

मुंह की बदबू का इलाज(how to get rid of bad breath)

दांतों की सही सफाई:

दांतों को दिन में २ बार अच्छी तरह ब्रश करके साफ करे| टंग क्लीनर से जीभ

को साफ करना भी जरूरी है|

खूब पानी पिएं :

पानी पीने से मुंह फ्रेश बना रहता है और दांत में फंसे खाने के तत्व निकल जाते हैं.

जिससे मुंह में खाना सड़ता नहीं है|

अनार की छाल:

अनार के छिलके को पानी में उबालकर उस पानी से कुल्ला करने से मुंह की बदबू दूर हो जाती है|

सूखा धनिया :

ये एक अच्छा माउथफ्रेशनर है. इसे मुंह में रखकर चबाने से मुंह की दुर्गंध दूर हो जाती है|

तुलसी की पत्त‍ियां:

तुलसी की पत्ती चबाने से भी मुंह की बदबू दूर हो जाती है. साथ ही मुंह में अगर

कोई घाव है तो तुलसी उसके लिए भी फायदेमंद है|

लौंग:

मुंह में लौंग रखकर चूसने से बदबू तो कम होती है ही साथ ही दांतों के दर्द में भी

ये रामबाण उपाय है| कीकर या निम का दातुन करे|

सौंफ : 

सौंफ को चबाने से भी मुंह की दुंर्गंध दूर हो जाती है |

अमरूद /आम की पत्तियां:

अमरूद/आम की कोमल पत्त‍ियों को चबाने से भी मुंह की दुर्गंध पलभर में दूर हो जाती है|

ऊपर दिए गए नुस्खों को अपनाकर अप घर बैठे बड़े ही आसानीसे अपनी मुह की बदबू को मिटा सकते है| आपको हमारी यह जानकारी कैसे लगी हमें जरुर बताये| इसके अलावा आप कोई और नुस्खा जानते है तो वो भी जरुर शेअर करे|

Exit mobile version