प्रेमी शादी का दबाव बना रहा है मेरा नाम आशा है। मै 28 साल की अविवाहित लड़की हु। बचपन में ही मेरी माँ गुजर गई।
तभी से घर अच्छी तरह संभालना सिख लिया है। मै बैंक में सरकारी नौकरी करती हु।
पिछले 4 साल से मै एक लड़के के संपर्क में हु। वह मुझसे बहुत प्यार करता है।
उसकी उम्र 25 साल है, अभीतक नौकरी नहीं करता है। हम मेरे ही पैसे से घूमने फिरने
जाते है और शॉपिंग करते है। उसको रॉयल रहने का शौक है, मगर मेहनत करने की तैयारी नहीं
जब मै उसको नौकरी के बारे में बोलती हु तो मुझसे रूठ जाता है। मै उसको तकलीफ में नहीं
देख सकती। वह अब मुझपर प्रेमी शादी का दबाव बना रहा है। क्या करू ? सलाह दें
उससे शादी करना सही रहेगा या वह मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती होगी ?
हमारी सलाह
देखिए आशा जी । हमे लगता है, वह आपके पैसे के लिये आपसे शादी करना चाहता है।
और तो और वह उम्र में भी आप से छोटा है। आप अपने लिये सही जोड़ीदार देखे।
खुद कुछ कमाता नहीं है। कमानेवाली बीवी के दम पर शादी कर रहा है। प्रेमी शादी का दबाव बना रहा है
अगर उसके साथ शादी करने की जिद करोगी तो निश्चित ही आप पछताओगी । ऐसा हमें लगता है।
अगर आपकी नौकरी चली गई तो क्या करोगी ? क्या वह तुम्हें रॉयल रख सकता है?
जिंदगी कोई फिल्म नहीं होती। आप उससे शादी करोगी तो बहुत बड़ी गलती करोगी।