होनेवाले पति से मेरे पुराने प्रेमी के बारे में बताऊ या नहीं?

मेरा नाम शिल्पा (नाम बदल दिया है)। अप्रैल 2023 में मेरी शादी होनेवाली है। होनेवाला पति US में नौकरी करता है। दिखने में और स्वभाव भी बहुत अच्छा है। मगर मुझे डर है, की कहीं मेरा पुराना प्रेमी मेरी शादी न तोड़ दें । वह हमारा रिश्तेदार ही है। और उसकी शादी भी हो चुकी है। honevale pati ko ex ke bare me batau ya nahi होनेवाले पति से मेरे पुराने प्रेमी के बारे में बताऊ या नहीं?

पता नहीं कैसे मै उसकी बातों से बहक गई थी। और उसके प्यार को हाँ कर बैठी। हम पिछले 3 साल से संपर्क में है। मैंने अभितक मेरे शादी की बात प्रेमी को बताई नहीं है। मगर मुझे डर है की कहीं, वह सबकुछ मेरे पति को न बतायें। क्या उसने बताने से पहले मै ही बताऊ ? मगर वह शादी से इनकार तो नहीं करेगा? या शादी होने के बाद बताऊ ? मैं ऐसी स्थिति से कैसे बाहर निकलूं और क्या मैं जिस से शादी कर रही हूं, उसको यह सब बता देना चाहिए?

हमारी सलाह – होनेवाले पति से मेरे पुराने प्रेमी के बारे में बताऊ या नहीं?

अगर आपके संबंध किसी शादीशुदा व्यक्ति से हैं। तो आपको एक बात जरूर समझ लेनी चाहिए। आप दोनों का एक साथ कोई भविष्य बिल्कुल ही नहीं है।ऐसे में इस रिश्ते को एक तरफा कर देना ही सही रहेगा। हालांकि यदि आप भी इस रिश्ते से अलग होना चाहती हैं। लेकिन समझ नहीं पा रही कि आखिर आप करें क्या?

तो हमारा सुझाव है कि सबसे पहले अपने बॉयफ्रेंड से इस बारे में बात करें। ऐसा नहीं कि आप अपने बॉयफ्रेंड को कुछ भी बताए बिना ही उनसे बात करना बंद कर दें। ऐसा व्यवहार करना आपके साथ साथ आपके बॉयफ्रेंड को भी तकलीफ देगा। इसलिए प्यार से बैठ कर उन्हें समझाएं कि आप दोनों का अलग होना ही ज्यादा सही है। हमें उम्मीद है कि आप दोनों की बातचीत द्वारा इस मसले का हल जरूर निकलेगा।

करें दृढ़ संकल्प

हम समझते हैं कि आपके लिए ब्रेकअप करना मुश्किल नहीं है बल्कि मुश्किल है तो अपने प्रेमी को भूल पाना।

इसके लिए आपको दृढ़ संकल्प करना होगा क्योंकि जितना कहना आसान है उतना भूल पाना आसान होता नहीं है।

आपको सबसे पहले उन यादों को मिटाना होगा जो आपके लिए तकलीफ देने वाली हो। 

हमारे कहने का मतलब, हर उस जगह से दूर रहे जिसको देख कर आपको अपने प्रेमी की याद आए।

क्योंकि अपने रिश्ते के दौरान ना बहुत सी जगह पर मिलते होंगे और ऐसे में उक्त जगह से लगाव होना भी वाजिब है।

इग्नोर करें अपने एक्स को

इसके अलावा अपने फोन से सभी तस्वीरों को हमेशा के लिए डिलीट कर दें।

क्योंकि यदि भूलवश भी आपके सामने आप दोनों की तस्वीर आती है।

तो आपकी भूली हुई यादें फिर से ताजा हो जाएंगी जिस कारण आप चाह कर भी अपने प्रेमी को भुलाने में सफल नहीं हो सकती।

साथ ही अगर आपकी शादी के बाद ये तस्वीरें आपके पति के हाथ लग गई।

तो आपका बसा बसाया घर उजड़ने से कोई नहीं बचा सकता है।

यकीनन जब आप प्यार में हो तो आपको अपने साथी से तो फिर भी जरूर मिलते हैं।

यदि आपको भी अपने प्यार की निशानी के तौर पर किसी भी तरह के तोहफे मिले हैं।

तो उन्हें अपनी आंखों से दूर भेजने में किसी तरह की तकलीफ महसूस ना करें।

बेशक आप को गिफ्ट को जलाने में दर्द का एहसास होगा।

अपनी जिंदगी जिये

लेकिन अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू करने के लिए, यह बहुत ही जरूरी है।

आपको अब जो भी करना है, अपने भविष्य के बारे में सोच कर ही करना है।

इसलिए अपनी जिंदगी को सवारने में किसी भी तरह की गलती अब बिल्कुल ना करें।

रही बात आपके होने वाले पति की तो उनके लिए आपको थोड़ा सोच-समझकर ही फैसला लेना है।

हालांकि अधिकतर लोग आप को यह सलाह देंगे कि अपनी नई जिंदगी की शुरुआत सच से ही करो।

लेकिन मेरा मानना है, बहन! एक बार थोड़ा समय लेकर सोच विचार कर लो।

कहीं ऐसा ना हो कि आप सच की पुजारी बनने के चक्कर में, अपनी नई जिंदगी शुरू होने से पहले ही खत्म कर ले।

क्योंकि अधिकतर मर्द अपनी होने वाली पत्नी के पहले अफेयर को सहन नहीं कर सकते।

आप एक बार उनके साथ बातचीत जरूर करें, यदि आपको लगता है कि वह आपकी बात समझ सकते हैं। उनके सामने अपनी जिंदगी का सच जरूर रखें अन्यथा चुपचाप जिंदगी में आगे बढ़ने में ही अपनी भलाई समझे।

लड़कियां, लड़कों को पटाने के लिए क्या क्या करती है ? कैसे पता करे की लड़की आपके प्यार मे है?
Exit mobile version