मै एक तलकशुदा महिला हु। मेरी शादी में पापा ने 15 लाख खर्च किए थे। घर से भागकर शादी करू या नहीं ?
मगर वो लोग बहुत शक करते थे। इस वजह से हमारे बीच दूरी बढ़ती गई। और कानूनन हमने
तलाक ले लिया। मै वहाँ सिर्फ 3-4 महीने रही। बाकी सारा वक्त मै अपने पापा के घर में रहती
हु। मेरे घरवाले किसी भी बात पर मुझे नाराज नहीं करते। उल्टा मेरा बहुत ख्याल रखते है। मेरे
तलाक के बाद मेरा एक पड़ोसी मुझसे प्यार का इजहार कर बैठा। शुरू में मैंने उसकी तरफ
ध्यान नहीं दिया। मगर वह हरवक्त मुझसे बात करने का मौका ढूंढता रहा। अब हमारी बात
हरदिन व्हाट्सप्प पर बात होती रहती है।
वह गरीब होने के कारण मेरी शादी उससे कराने के लिये घरवाले राजी नहीं होंगे। इसलिए वह
कहता है, की हम भागकर कहीं मंदिर में शादी कर लेते है। यह सोचकर बहुत रोमांचित होती हु
मगर डर लगता है। अगर उसने मुझे धोखा दिया तो मै कीस मुह से वापस आऊ ? पिछली बार
मेरे हर बात का घरवालों ने सपोर्ट किया। मुझपर भरोसा करके उन लोगों से झगड़ा किया।
और अगर मै घर से भागकर शादी करती हु, तो मै अकेली पड़ जाऊँगी। और पता नहीं ये लड़का
मुझसे प्यार करता है या मेरे पैसों से इसको प्यार है। मै बड़ी दुविधा में हु। मुझे आपके सही सलाह
की जरूरत है। आप मुझ जैसी जरुरतमन्द महिलाओं को मदद का बहुत नेक काम कर रहे हो। धन्यवाद !
इनको आपके सलाह की जरूरत है :पति की भाभी से घनिष्टता है। गुपचुप बात करते हुये कई बार मैने देखा है। – (myjivansathi.com)
हमारा सुझाव : घर से भागकर शादी करू या नहीं ?
आपका शक बिल्कुल सही है। घर से भागकर शादी करने का खयाल कभी भी मन में मत लाना।
जो भी करना है, अपने माँ बाप को बताकर ही करना। वरना एक दिन पछताना पड़ेगा। आपके हर
फैसले में घरवाले आपके साथ है। अगर आप उससे प्यार करती हो तो भी घरवाले आपकी शादी करवा
देंगे। मगर वह लड़का सिर्फ आपसे प्यार का नाटक करता है, तो घरवाले शादी का विरोध करेंगे।
अगर आप घर से भागकर शादी कर लेती हो, और आपके पैसे खर्च करके वह आपको छोड़ देता है,
तो आप क्या करोगी ? सबसे पहले आप माँ को ये बात बताये। घरवालों में इस बात पर चर्चा होगी।
तुमसे भी ज्यादा घरवाले उसको जानते है। क्यों की वह तुम्हारा पड़ोसी है। बहकने की तुम्हारी उम्र है।
घरवाले सही समय पर आपके लिये साथी देखकर आपकी शादी जरूर कर देंगे। जल्दबाजी में गलत
कदम मत उठाना ।