मेरा नाम रेशम है। मैंने अपनी मर्जी से मंदिर में शादी की थी। पति ने धोखा दिया
मेरे घरवाले शादी के खिलाफ थे। फिर भी मैंने एक रात घर से भागकर शादी की। घरवाले मुझसे नाराज है।
पता नहीं क्यों, मगर उस वक्त एक जुनून सा था। और कहते ही है ना की, प्यार अंधा होता है।
ये मेरा दुर्भाग्य है, की जिसके भरोसे मैंने अपने माँ बाप को धोखा दिया, वह लड़का बहुत सेल्फिश निकला ।
एक बार उसने दिल की बात बोल ही दी, की तुम्हारे बाप ने मुझे जलील किया था, इसलिए बदले
की भावना से मैंने तुम्हें उनको जलील करने के लिये इस्तमाल किया। मै जिसको सच्चा प्यार समझती थी,
वह तो मेरे पापा से बदला ले रहा था। मुझे बहुत बुरा लग रहा है। और अपने पिता के लिये मै
हथियार साबित हुई । दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार मेरे पापा मुझसे करते थे। मगर मै समझ नहीं पाई।
अब मैंने हमेशा के लिये उस लड़के से रिश्ता तोड़ दिया है। पापा की समाज में बदनामी तो
हो चुकी होगी। ऐसे में कीस मुह से मै उनके सामने जाऊ ? क्या वो मुझे माफ कर सकेंगे ?
पर पापा के सामने फिर से खड़ा होने का साहस नहीं हो रहा है। ऐसी हालत में मुझे क्या करना
चाहिये ? मै घर जाऊ या नहीं ? आपको क्या लगता है ?
हमारी सलाह : पति ने धोखा दिया
आपके पापा गुस्से में होंगे मगर आपको जरूर माफ करेंगे। और आपकी गलती का एहसास भी अब
आपको हो चुका है। जो हो गया वह बुरा सपना मानकर आप घर वापस जाओ। और अब से गलती
न करने की प्रतिज्ञा अपने आप से करो।
इस घटना को कितना समय हुआ है, यह तो आपने बताया नहीं है। फिर भी अभी कुछ बिगड़ा नहीं है।
अगर तुम बिल्कुल खुद को असहाय और निराश महसूस कर रही हो तो माँ बाप ही आपको समझ सकेंगे।
और एक बात याद रखना आत्महत्या जैसे विचार गलती से भी मन में मत लाना। भागने से पहले जरा
सोचना चाहिये था। मगर अब इन बातों का वक्त नहीं है। मगर सबसे जरूरी कुछ बातें सभी लड़कियों को याद
रखनी जरूरी है।
- अपने माँ बाप आपका बुरा नहीं चाहते। इसलिए आपकी समस्या उनको बताए।
- जब भी समाज से धोखा मिलें। आपको माँ बाप से ज्यादा कोई समझ नहीं सकेगा।
- आत्मनिर्भर बने। पैसे के लिये आपको किसी के सामने हाथ ना फैलाने पड़े।
- आपकी बड़ी से बड़ी गलती को सिर्फ माँ बाप ही माफ कर सकते है।
हमारी शुभकामनाए आपके साथ है रेशम। आप का दुख घरवाले समझ जाएंगे। और
आपको माफ भी करेंगे। फिर भी यदि धन संबंधित या कोई और समस्या हो तो हमें संपर्क कर सकती हो।
हम आपकी जरूर मदद करेंगे।