मै 30 वर्षीय विवाहित युवती हु।मै पढीलिखी हु।शादी को 9 साल हो गए है,मुझे माँ बनना है
अभी तक हमें कोई बच्चा नहीं है। इस वजह से मेरी सांस मुझे हमेशा ताने मारती रहती है।
पड़ोसियों के सामने गालीया देती है। मुझे बांझ कहकर चीखती चिल्लाती रहती है।
एक बार तो मुझे घर से बाहर निकाल दिया था। पूरी रात और दिन बिना खाए पिए रखा था।
मेरे बार बार अपमान से मै डिप्रेशन में जा रही हु। मेरे माँ बाप भी इस दुनिया में नहीं है।
और मेरे पति को-ऑपरेटिव नहीं है। मुझे बिल्कुल सहयोग नहीं करते है। वो सरकारी अफसर है।
इस दुनिया में अपना दुख सुनाने को भी कोई अपना नहीं है। बहुत दुखी हु। मुझे माँ बनना है
मै इन लोगों पर बोझ हु। बार बार आत्महत्या का खयाल आता है। मै क्या करू ?
हमारी सलाह
आप की समस्या पढ़कर बहुत दुख हुआ । आप जैसी पढीलिखी महिला इतनी पीड़ा का शिकार है तो ना
जाने कितनी औरते ये दर्द झेल रही हो।
बच्चा न होने की जिम्मेवार आप अकेली नहीं है। आप के पति का दोष भी तो हो सकता है।
कुछ उपाय हमें सूझ रहे है। कुछ उपाय पाठकों द्वारा सुझाए जाएंगे। आपको जो ठीक लगे उसपर अमल कीजिए
- पति के साथ सांस से दूर अलग रहिए
अपने पति के साथ आप अलग रह सकती है। इससे आपको परेशान करने का मौका सास को नहीं मिलेगा। और पति भी आपसे धीरे धीरे सहयोग करने लगेंगे।
- आपकी और पति की मेडिकल टेस्ट और उपचार
अगर अभीतक मेडिकल जांच नहीं की है तो दोनों की मेडिकल जांच से बीमारी का पता चलेगा और, सही दवाई लेने से बीमारी ठीक हो सकती है। आप माँ बन सकती है, इसलिए जल्द से जल्द डॉक्टर की सलाह लें
जालिम मगर कामयाब
अगर आप के पति में दोष है, तो आपकी सांस को पता लग जाएगा की दोष आपका नहीं है, वह आपको तंग नहीं करेगी। आप किसी अनाथ बच्चे को गोद ले सकते है।
वैसे तो हम किसी को ये सलाह नहीं देते। myJivansathi घर तोड़ने के लिये नहीं बल्कि जोड़ने के लिये है। फिर भी अगर ऊपर बताये इलाज ना कर सको तो पति को तलाक दें और नए तरीके से जिंदगी की शुरुवात करें। आप के माता पिता नहीं है तो क्या हुआ, कुछ app और वेबसाइट है, जिसके द्वारा आप मुफ़्त में साथी देख सकती है। शादी का विकल्प चुन सकती है।