मेरा नाम मोहिनी है। शादीशुदा हु। गृहिणी हु। मातृत्व चाहती हु। पति डॉक्टरी इलाज से मना कर रहे है।
मेरी शादी को 8 साल हो गए लेकिन,मेरे अभी भी बच्चा नहीं हो रहा मैं बहुत परेशान हूं मेरे
ससुराल वाले थोड़े अंधविश्वासी लोग हैं।वह डॉक्टरों में इलाज करवाने से खुश नहीं है। उन लोगों
के इस व्यवहार से मुझे ऐसा लगता है कि,मेरे पति भी ऐसे ही हैं.वह भी डॉक्टर के पास जाने से
बिल्कुल मना कर देते हैं। इससे पहले पानी जैसा पैसा बहाकर कुछ फायदा न होने के कारण वो डॉक्टरों
से दरअसल नाराज है। मगर डॉक्टर को नहीं दिखायेंगे तो कैसे चलेगा ? उपचार तो करने जरूरी है ना।
यह बात मैं अपने मायके में भी नहीं बोल सकती मुझे अच्छा नहीं लगता
कि मैं अपने ससुराल वालों की इस प्रकार से बुराइयां करूं। आप बताइए मैं क्या करूं कैसे समझाऊं?
सभी औरतों को मां बनने का सुख मिलता है,ऐसा ही मैं चाहती हूं,मुझे भी माँ बनना है और मां बनने
के बाद कैसा एहसास होता है,ये मुझे अनुभूति लेनी है।अपनी इस कमजोरी की वजह से
मुझे आज अपने सभी रिश्तेदारों के बीच भी बहुत नीचा सा देखना पड़ता है मैं उनको अपने घर के
अंदर की बात किसी को नहीं बता सकती । किस प्रकार से समझाऊं मैं इन लोगों को आप बताइए?
ये भी पढे पति शक करता है और मारपीट भी करता है। – My Jivansathi दूसरी शादी करू क्या ?
हमारी सलाह : पति डॉक्टरी इलाज से मना कर रहे है।
सबसे पहले आपको अपने पति को ही समझाना होगा वह एक पढ़े लिखे इंसान हैं,तो इन सब बातों में
क्यों पड़ते हैं। अपने पति की अंदर की बात जाननी होगी कहीं वह अपने माता पिता की तरह अंधवा
अंधविश्वासी तो नहीं हो रहे या फिर कोई और परेशानी है जिसकी वजह से वह आपको डॉक्टर के पास
नहीं लेकर जा रहे। उनके दिल और दिमाग में क्या चल रहा है,इन सब बातों को जानने के लिए आपको
उनका सच्चा दोस्त बन कर बात करनी पड़ेगी तभी उनके मन की बात आपके सामने आ पाएगी।
इसके बाद आप अपने पति को समझा सकती हैं।
हम सभी जानते हैं कि मां बनने का सौभाग्य हर औरत को मिलना चाहिए, क्योंकि बिना मां बने एक
औरत को पूरा नहीं माना जाता है। उसको हमारे समाज में बहुत नीचा देखना पड़ता है एक औरत ही
औरत की दुश्मन बन जाती है। अकेले मां बनने के लिए एक औरत ही तो जिम्मेदार नहीं हो सकती वह
अकेले मां नहीं बन सकती बिना आदमी के। फिर क्यों आदमी को इन सब बातों के लिए जिम्मेदार
नहीं माना जाता है।
आपके पति को अगर यह डर लग रहा है कि उनके अंदर कोई कमी है जिस वजह से उनको आपके
ये भी पढे कोई लड़का मुझे प्रपोज नहीं करता। मेरे पसीने से बदबू क्यों आती है ? – (gharelunuske.com)
पति के दोस्त से मनाने की कोशिश करो
सामने नीचा देखना पड़ेगा तो उनसे एक दोस्त की तरह बात करो,ताकि उनका यह डर निकल जाए
और वह अपनी जांच और किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेने के लिए मान जाए।अगर आप दोनों में से
किसी को भी कमी है तो उस कमी का सुधार आप लोग दोनों लोगो को ही करना पड़ेगा।इस समस्या के
सुधार के लिए ना तो,आपके मायके वाले आएंगे ना ससुराल वाले सिर्फ सुधार सकते हैं तो आप दोनों पति पत्नी।
अगर आप किसी कारणवश मां नहीं बन पा रही हैं या आपके अंदर कोई इंटरनल प्रॉब्लम है तो आप
सरोगेट मदर भी बन सकती हो। आप दोनों के अंदर किसी प्रकार की कोई कमी है तो आप आईवीएफ
के माध्यम से भी माता पिता बन सकते हो। अगर ये सब आपको नहीं करना तो,आप किसी अनाथ बच्चे
को गोद भी ले सकते हो।लेकिन आपको एक अच्छे दोस्त की तरह सबसे पहले अपने पति से ही बात
करनी होगी और उनको समझना होगा और समझाना होगा उनके दिल और दिमाग में क्या चल रहा है
उसके बाद ही आप आगे का काम आसान कर पाएंगी।