मेरी शादी को महज 5-6 महीने हो गये है। मै graduate लड़की हु। … तो मेरा क्या होगा ?
मेरे पति मुझसे बहुत प्यार करते है। सांस ससुर देवर भी बहुत अच्छे है। मै भी इस परिवार में
घुल मिल गई हु। पिछले महीने पति ने अपनी पुरानी प्रेमकहनी मुझे बता दी। उन्होंने बताया की,
एक लड़की से वो बहुत प्यार करते थे। वह भी उनसे प्यार करती थी। मगर घरवालों को ये शादी मंजूर
नहीं थी। इसलिए उससे शादी नहीं हो पाई। और उन्होंने मुझसे शादी करनी पड़ी। उन्होंने ये भी बताया
की,अब मै ही उनके लिये सबकुछ हु और मै उस लड़की को भूल चुका हु। मै सिर्फ तुमसे ही प्यार
करता हु। जिंदगीभर तुम्हारा साथ दूंगा।
मगर उस दिन के बाद मै असुरक्षित महसूस कर रही हु। अगर कभी उनका प्यार फिर से जागृत हो
गया तो मै अकेली पड़ जाऊँगी। मेरा क्या होगा ?
इस बहनजी को सलाह की जरूरत है दोस्त ने मेरी मांग में सिंदूर भर दिया। मगर घरवाले मुझे स्वीकार नहीं करते। – (myjivansathi.com)
हमारी सलाह : तो मेरा क्या होगा ?
आपको तो खुश होना चाहिये की आपके पति इतने प्रामाणिक है। उन्होंने तुम्हें सबकुछ बता दिया है।
और उनके तुम ही सबकुछ होने का भरोसा भी दिया है। तुम तो उसकी विवाहित पत्नी हो। आपको
उनपर भरोसा करना चाहिये। बिनावजह आपका बर्ताव बिगड़ने मत देना। अपने पति का इतना खयाल
रखो की, दूसरी लड़की के बारे में सोचने की नौबत ही ना आए। तो आप बेवजह चिंता करने की बजाय
अपनी नई नई शादीशुदा जिंदगी का आनंद लीजिए।
अगर आपको पति पर बिल्कुल ही विश्वास नहीं है, तो उनके बर्ताव पर नजर भी रख सकती हो। उनको
बोल दो की आपकी अर्धांगिनी होने के नाते आपका व्हाट्सप्प मै कभी भी चेक करूंगी। वैसे ही मेरा भी
आप देख सकते है। तो व्हाट्सप्प लॉक ना करें। मगर मुझे यकीन है, की इसकी नौबत नहीं आएगी।
ये भी पढे 6 महीने पहले गर्भनिरोधक गोली खाई थी। तब से अनियमित मासिकधर्म की समस्या है। (gharelunuske.com)