निजी सीक्रेटरिलेशनशीपसंबंध

मेरा बॉयफ्रेंड बहुत कंजूष है। हमेशा पैसे माँगता है। और वापस नहीं करता।

मेरी उम्र 26 है। मै सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रही हु। मेरा बॉयफ्रेंड बहुत कंजूष है ।

मेरे पापा डॉक्टर है। माँ प्रोफेसर है। भाई US में नौकरी कर रहा है। शहर में हमारा एक

रेसिडेन्सियल कॉम्प्लेक्स है। जहां 50 फ्लैट है। कुछ किराये पर दिए है। कुछ खाली भी है।

मेरा एक बॉयफ्रेंड है जो बहुत ही कंजूष है। अक्सर मुझसे पैसे उधार लेता है। मगर आजतक

कभी वापस नहीं कीये है। उसने कई लोगों से उधार ले रखा है। उसको मै अच्छी तरह से जानती हु।

जब हम थियेटर, होटल जाते है, शॉपिंग करते है, बिल हमेशा मै ही देती हु। इसके अलावा उसने मुझसे

बारबार मांगकर अबतक 5-6 लाख रुपये उधार लिये है। एक रुपया भी वापस नहीं दिया है। मुझे पैसों

के नुकसान की चिंता नहीं। मगर अब तो वह और भी आगे बढ़ रहा है, जिससे मै मुसीबत में या सकती हु।

अब वह मुझसे एक फ्लैट की चाबी मांग रहा है। हमारे कॉम्प्लेक्स में वह रहना चाहता है। उनके मकान

मालिक ने 15 दिन में मकान खाली करने को कहाँ है। मगर मुझे पता है, की वह किराया तो देगा नहीं।

भविष्य में कुछ विवाद हो गया तो मै मुसीबत में फस सकती हु। ऐसी हालत में मुझे क्या करना चाहिये ?

शायद इस बहन को आपके सलाह की आवश्यकता है: 1 महीने में हम अलग हो गये। मै तलाक चाहती हु। वो समझौते की तैयारी में है। – (myjivansathi.com)

हमारी सलाह : बॉयफ्रेंड बहुत कंजूष है

आप ऐसे बेहूदे लड़के से दोस्ती करती हो ये तुम्हारी पहली गलती है। अब तक वह तुमसे

काफी पैसे ऐंठ चुका होगा। उससे रिश्ता खत्म करो। ऐसे लोग कभी ना कभी तुम्हें खतरे

में डालने वाले है। आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों एकदिन मुसीबत में फसोगी जरूर।

वक्त रहते उससे रिश्ता तोड़ दो। और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो। तुम्हारे माँ बाप ने तुमको लेकर

बहुत सपने देखे होंगे। उनके सपनों को चकनाचूर करने पर क्यों तुली हो ? उनका तुम्हें जरा भी

ख्याल है तो ऐसे फालतू बॉयफ्रेंड से रिश्ता तोड़ दो। ध्यान लगाकर पढ़ाई करो।

ये भी पढे : कोई लड़का मुझे प्रपोज नहीं करता। मेरे पसीने से बदबू क्यों आती है ? – (gharelunuske.com)

Next ad

Related Articles

Back to top button