कहीं प्यार में वह मुझे धोखा तो नहीं दे रहा है ? उसकी धोखेबाजी कैसे पता लगाऊ?
कहीं प्यार में वह मुझे धोखा तो नहीं दे रहा है ? उसकी धोखेबाजी कैसे पता लगाऊ?
मै एक लड़के से प्यार करती हु। मगर मुझे बार बार लगता है, की वह मुझसे शादी नहीं करना चाहता।
क्या उसकी धोखेबाजी पकड़ने का कोई तरीका है? कैसे मै सच का पता लगाऊ? मेरी जानकारी वेबसाइट
पर बिल्कुल मत दिखाना। बस मुझे सलाह दे दो , की ऐसी हालत में मुझे क्या करना पड़ेगा। ऐसे कौन से
संकेत है, जो लड़का धोखा देने से पहले ऐसा करता है?
Table of contents
हमारी सलाह : कहीं प्यार में वह मुझे धोखा तो नहीं दे रहा है ? उसकी धोखेबाजी कैसे पता लगाऊ?
प्यार एक ऐसा एहसास है जो आपकी जिंदगी को खूबसूरत बना देता है। लेकिन कई बार यही प्यार
जिंदगी भर के लिए मीठी यादें भी दे सकता है और कड़वे अनुभव भी ।यहां हम सिर्फ प्रेमी प्रेमिका के
प्यार की बात नहीं कर रहे है ,यह प्यार एक पति पत्नी के बीच में भी हो सकता है।रिश्ता दोनों में से चाहे
कोई भी हो लेकिन धोखा दोनों ही रिश्तो में एक बड़ी दरार पैदा कर देता है ।लेकिन कभी भी शक की
वजह कोई भी रिश्ता नहीं टूटना चाहिए।इसलिए बताते हैं, आपको कुछ ऐसे संकेत जो आपके पार्टनर
में दिखाई जरूर देंगे यदि वह आपको धोखा दे रहा है तो
बिना वजह की लड़ाई
अगर आपका पार्टनर आपसे बिन मतलब की लड़ाई पर उतारू रहता है या फिर छोटी-छोटी बात पर
आप पर गुस्सा करने लगता है। तो थोड़ा चौकन्ना हो जाए हो सकता है कि दाल में कुछ काला हो।
बातचीत बंद कर देना
छोटे-मोटे झगड़े तो हर रिश्ते में होते हैं लेकिन यदि आपका साथी इस झगड़े को लंबा खींच रहा है और
आपसे बातचीत करना बंद कर दिया हो,तो आपको ध्यान जरूर देना चाहिए।लेकिन इसका मतलब यह
नहीं कि आप खुद भी उनसे बात करने की पहल ना करें।
जरूरत पड़ने पर भी साथ ना होना
कई बार जिंदगी में ऐसी स्थिति आ जाती है जब हमें सबसे ज्यादा जरूरत अपने पार्टनर की ही होती है।
लेकिन अगर ऐसे समय पर भी आपका पार्टनर आप से दूरी बना रहा है तो समझ लीजिए वह किसी और
के नजदीक आ गया है।
पहले से ज्यादा ध्यान रखना
ऐसा भी हो सकता है कि आपका साथी आपका जरूरत से ज्यादा ध्यान रखना शुरु कर दे।तो भी आप
को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि हो सकता है वह आपके सामने अपना सच छुपाने के लिए यह सब
कर रहा हो ताकि आप उस पर शक ना करें।
छोटी-छोटी बातों को छुपाना
पहली बात यदि आपका साथी आपको धोखा दे रहा है तो वह आपके साथ बात करना ही बंद कर
देगा क्योंकि उन्हें इस बात का डर होता है कि कहीं आपसी बातचीत में उनकी जुबान से कोई सच
ना निकल जाए। इसलिए वह आप के साथ अपने रोजमर्रा की छोटी-छोटी बातों को सांझा करना बंद कर देंगे।
ख्यालों में खोए रहना
कोई भी व्यक्ति जब किसी के प्यार में पड़ जाता है।तो वह किसी भी वक्त कहीं भी बैठा हुआ उसके
ख्यालों में खो जाता है। अगर आपको भी आपका पार्टनर अक्सर कहीं खो खोए खोए से लगते हैं तो
थोड़ा तो ध्यान देना बनता है आपका ।
शादीशुदा जिंदगी से किनारा कर लेना
वैसे तो आमतौर पर किसी की भी शादी शुदा जिंदगी में ऐसा होता नहीं है। लेकिन अगर आपके साथी
ने फिर चाहे वह पति हो या पत्नी अपने शादीशुदा सबंध से दूरी बना ली है तो समझ लीजिए पूरी दाल ही
काली हो चुकी है। अब तो आप का शक जायज होने के चांस थोड़े ज्यादा हो गए हैं।
तो घबराइए नहीं अपनी सूझबूझ से काम लीजिए और अपने साथी को सही रास्ते पर लाने का प्रयास करें।
क्योंकि इंसान अक्सर रास्ते से भटक ही जाता है परंतु ऐसा भी नहीं है कि आप अपने आत्मसम्मान की
परवाह किए बिना उनके पैरों में गिरे रहे।जरा उठिए और अपनी जिंदगी खुलकर जीने का प्रयास करें।
किसी भी व्यक्ति के पीछे भगवान की दी हुई अनमोल जिंदगी को बर्बाद ना होने दें।