मै एक अविवाहित लड़की हु। मै मल्टी नॅशनल कंपनी में अच्छी पोस्ट पर नौकरी करती हु। भाई का
दोस्त मुझसे इकतरफा प्यार करता है और वह भी बचपन से। पिछले साल उसने अपने दिल की बात
मुझसे शेयर की। मेरे दिमाग में ऐसा कुछ भी नहीं था। फिर भी उसको नाराज करना मैने उचित नहीं
समझा। मेरे भाई को ये बात बिल्कुल पता नहीं है। अब मेरे लिये घरवाले रिश्ते तलाश कर रहे है।
और वह मुझपर शादी के लिये दबाव बना रहा है। एक तो हमारी जाती अलग अलग है। मेरे घरवाले
शादी के लिये कभी राजी नहीं होंगे। उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी है। बैंक में नौकरी करता है।
30000/- सैलरी है। लगभग मेरे जितनी ही है । मगर जाती की वजह से मै उसके साथ शादी करने
की रिस्क नहीं ले सकती। वह मुझे घर से भाग कर मंदिर में शादी करने की सलाह दे रहा है।
मै उसको कैसे समझाऊ ? मैने उसको बहुत बार बताया मगर वह बात मानने को बिल्कुल तैयार
नहीं है। उससे छुटकारा पाने का कोई तरीका बताइए। जिससे वह नाराज भी ना हो। और मेरा पीछा
हमेशा के लिये छोड़ दे।
ये भी पढे : तलाकशुदा हु पैसे चाहिये तभी शादी करूंगी । मै बहुत गरीब हु
हमारा सुझाव : भाई का दोस्त मुझसे इकतरफा प्यार करता है
आप बचपन से एक साथ खेले कूदे है, तो उसको आपका आकर्षण स्वाभाविक है। मगर वह आपको
घर से भागकर शादी करने की सलाह दे रहा है, यह बात बिल्कुल भी ठीक नहीं है। दूसरी जाती के लिये
हो सकता है, की घरवाले राजी हो भी जाए, मगर तुम भी उससे प्यार नहीं करती हो। तुम्हारी बातों से
लगता है, की तुम एक दोस्त को खोना नहीं चाहती हो।
तुम अपने भाई और माँ बाप को ये सब बता दो। आपके भले का उनसे बेहतर कोई नहीं सोच सकता।
फिर अगर वह आपकी शादी करवा देते है, तो भी ठीक है। अगर नहीं करवाते तो कम से कम घरवालों
को ये तो पता चल जाएगा, की कोई घरभेदी उनके घर में घुसकर गलत कर रहा है। और तुम्हें गलत राह
दिखा रहा है। घर से भागकर शादी करने का खयाल भी मन में मत लाना। बहुत लड़किया अब पछता
रही है। मगर पश्चात्ताप के अलावा कुछ नहीं कर सकती। उनका घरवापसी का रास्ता भी खत्म हो चुका
है।