मै एक शादीशुदा महिला हु। हमारा लव मैरिज हुआ था। अब पतिको मुझमें दिलचस्पी नहीं रही
शादी से पहले मेरा पति मुझे घुमाने ले जाता था। शॉपिंग कराता था। बहुत रोमैन्टिक बाते
करता था। हर पल मुझसे बात करने के लिये तड़पता रहता था। मगर शादी को 4 साल हो गए।
वो बिल्कुल बदल गया है। अब हम कही घूमने फिरने को नहीं जाते। शॉपिंग तो बिल्कुल बंद हो
गई है। अब मुझसे बात करने में उसको interest नहीं रहता है।
मुझे शॉपिंग करना बहुत अच्छा लगता है। वह बोलता है, की amazon से शॉपिंग करो, होटल का
खाना खाने को जी करें तो zomato से खाना मंगा लो। मुझे लगता है की उसको मुझमें कोई
दिलचस्पी नहीं रही। या कोई और वजह है ? मुझे समझ में नहीं या रहा है,
की शादी बचाने के लिए क्या करूं?
ये भी पढे : गलती से भी अपने जोड़ीदार को ये कभी ना बोले…
हमारी सलाह: पतिको मुझमें दिलचस्पी नहीं रही
आपने अपनी समस्या हमारे और पाठकों के साथ साझा की, इसके लिये आपका स्वागत।
आजकल सभी लव मैरिज करनेवाली लड़कियों की यही समस्या है। जब आप प्यार में होती है
तो आपकी समस्या सिर्फ आपकी होती है। और उसकी समस्या उसकी होती है। पहले आप दोनों मिलते
थे तब समस्याओ की बात नहीं होती थी। सजधजकर दोनों फ्रेश होते थे। और जो भी वक्त मिलता था, वो
खुशी से एंजॉइ करते थे। अब बात अलग है। आप प्रेयसी नहीं , बल्कि पत्नी है। अब आपकी शिकायत भी
उसको सुननी पड़ती है। इसलिए ऐसा हर किसी के साथ होता है।
रही बात शॉपिंग की ,तो आजकल amazon , flipcart जैसी इकॉमर्स कंपनियों ने सबकुछ एक क्लिक पर
ला दिया है। बाहर जाए बिना मनपसंद प्रॉडक्ट मिल जाते है। अगर मै भी कोई चीज दुकानदार से खरीदती
हु, और 2 दिन इस्तेमाल के बाद प्रॉडक्ट में कोई खराबी दिखती है, तो दुकानदार वापस नहीं लेता। लड़ झगड़कर
वापस दिया भी, तो पूरे पैसे नहीं देगा, दूसरी चीज दे देगा। मगर इन इकॉमर्स कंपनी का ऐसा नहीं है। ये आपको
घर बैठे लाकर देंगे, इस्तेमाल करने के बाद उसमें कोई खराबी आती है, तो भी पूरे पैसे वापस मिलते है। इसके
लिये लड़ना झगड़ना नहीं पड़ता। इस वजह से लोगों को इकॉमर्स शॉपिंग पसंद है।
और आप भी अब प्रेयसी नहीं , पत्नी है। सारी जिम्मेवारी आप पर अब आ गई है। जिंदगी के बदलाव स्वीकार करें
और शिकायते छोड़कर हसते खेलते जिंदगी के लुफ़त उठाए।
ये भी पढे : चेहरे की झुर्रियों को जड़ से ख़त्म करने के घरेलू उपचार remove age spots naturally