मेरी शादी 4 महिना पहले ही हुई है। मेरी Arranged marriage है। I doubt my husband is cheating
पति को सरकारी नौकरी है। आर्थिक स्थिति अच्छी है। गाव में अच्छा रुतबा भी है।
मेरे पति मुंबई में नौकरी करते है। मै गाव में सांस ससुर के साथ रहती हु। पति शुक्रवार शाम को
आते है। सोमवार को सुबह office जाते है।
पिछले महीने मेरी मुलाकात पड़ोस की एक लड़की से हुई। उसने मेरी खूब तारीफ की।
बोली की ,”तुम बहुत नसीबवाली हो। और मै बहुत ही दुखी। ” तुम्हारे पति से मेरी शादी होनेवाली थी।
हम दोनों आपस में प्यार भी करते थे। हम दोनों सिनेमा देखने गए थे। वगैरा वगैरा।
मैंने उसके बारे में पति से पूछा , मगर उन्होंने बोला की , “वह पागल लड़की है। उससे दूर ही रहो। “
मगर मै अब असुरक्षित महसूस करने लगी थी। मैंने सांस से भी ये घटना बताई, मगर उन्होंने भी वैसा ही बोला।
मुझे क्या करना चाहिये ? क्या मुझे तलाक लेना चाहिये ?
ये भी पढे :सास-बहु झगड़ेका इलाज ढूंढकर थक गए हो तो जरूर पढे, जीवन में बहार आएगी (myjivansathi.com)
हमारा जवाब I doubt my husband is cheating
आप तो बिनावजह परेशान हो रहो हो। इतने छोटे छोटे कारणों से लोग तलाक लेने लगे तो
सबको तलाक लेना पड़ेगा। क्या स्कूल में कोई लड़का तुमसे बात नहीं करता था ?
हो सकता है, की वह लड़की एकतरफा प्यार करती हो, मगर पति उसको दोस्त मानते हो।
या ऐसा भी हो सकता है, की दोनों में प्यार हो, तो वह उस लड़की से ही शादी कर लेता।
तुमसे शादी क्यों करता ?
ऐसी छोटी छोटी बातों को दिमाग से निकाल दो। और अपने पति की सेहत, खान पान का खयाल रखो।
अगर तुम बात का बतंगड़ बनाओगी , तो फिर निश्चित ही पति को तुमसे तलाक लेने की नौबत या सकती है।
अपने पति से बढ़िया रिलेशन रखो। और उसके भले के बारें में ही सोचो। तुम्हारा जीवन खुशहाल हो जाएगा।
फिर भी तुम्हें कभी पति की संदिग्ध हरकते दिखती है, तो फिर इस बारे में सोच सकती हो।