मै एक शादीशुदा गृहिणी हु। सभी के साथ घुलमिलकर रहने की मुझे आदत है। पति बहुत मारता है
मगर मेरे इस स्वभाव के कारण घर में कभी कभी तनाव पैदा हो जाता है। मेरे पति बहुत ज्यादा
शक करनेवाले इंसान है। मेरे सांस, पति और देवर का कुछ पड़ोसियों से अच्छा रिलेशन नहीं है।
मगर मुझसे उन लोगों के बहुत अच्छे संहसंबंध है। वो कभी पर्सनल कुछ पूछते भी नहीं है,
मगर कभी कभी आते जाते वो लोग मुझसे हालचाल या कुछ और रोजमर्रा की बाते करते है।
जब तक किसी को पता नहीं होता, तब ठीक है। मगर गलती से मेरे घरवालों ने देख लिया तो
बहुत बड़ा बवाल हो जाता है। इसी बात को लेकर मुझे अबतक पति ने 3 बार मारा भी है।
घरवालों को कैसे समझाऊ ? मुझे क्या करना चाहिये ? पति बहुत मारता है
I’m afraid of my husbands anger प्लीज मुझे सलाह दीजिए।
ये भी पढे : पति घृणा करते है । मुझसे तलाक लेना चाहते है।
हमारा सुझाव : पति बहुत मारता है
अगर आपके घरवालों को वो लोग पसंद नहीं है, तो क्यों उनके चक्कर में पड़ी हो ?
इतना बवाल होने के बाद भी तुम्हारी उन लोगों से बात करने की जिद घातक है। फिर भी
पुराने जमाने के कुछ विवाद होंगे। आप जानने की कोशिश करें। और आप भी सावधान रहें।
हो सकता है, की आपको बहला फुसलाकर आपके घर में अशान्ति पैदा करने की कोशिश
वो लोग करते हो।
अगर ये भी मान लिया जाये, की वो लोग अच्छे है, तो आपके घरवाले उनसे दूर रहने को क्यों
बोल रहे है ? उनके पुराने क्या विवाद है इसका पता लगाए। शायद आपको समस्या का हल
मालूम हो जाएगा।
अगर किसी और कारण से पति बहुत मारता है तो आप उससे तलाक ले सकती हो।
ये भी पढे : मसूड़ों से खून आने के कारन और रामबाण घरेलु उपचार