इतिहासटेक्नोलॉजीनिजी सीक्रेटसंबंध

50+ उम्र वाला मेरा टीचर फेसबुक पर मुझसे फ्लर्ट कर रहा है | क्या करूं?

कॉलेज में पढ़ाई करती हु। 50+ उम्र वाला मेरा टीचर फेसबुक पर मुझसे फ्लर्ट कर रहा है | क्या करूं?

मेरी उम्र 21 है। वैसे देखा जाये तो टीचर मेरे पापा के उम्र के है।मेरा स्वभाव है घुलमिलकर रहने का।

मेरे फ़ेसबुक फ्रेंड्स में कॉलेज के बहुत सारे फ्रेंड्स और टीचर भी है।टीचर बात करते करते अब फ़्लर्ट करने लगे है

ऐसे बूढ़े को कैसे समझाऊ? अगर मेरी उम्र का होता तो बात ठीक थी। मगर जिनका आदर किया जाता है, ऐसे लोगों

से बेहूदा हरकत होती है, तो बहुत गुस्सा आता है। उनको किस भाषा में समझाऊ? क्या करूं?

हमारी सलाह : 50+ उम्र वाला मेरा टीचर फेसबुक पर मुझसे फ्लर्ट कर रहा है | क्या करूं?

फ्लर्ट करना, कई पुरुषों की फितरत में ही होता है। अगर आपके साथ भी, कोई फ्लर्ट करने की

कोशिश कर रहा है। तो यकीनन, दिमाग खराब होना वाजिब है। खास तौर पर, यदि आपका

टीचर ऐसा करें तो। ऐसे तुच्छ बुद्धि के टीचर से निपटने के लिए, अपनाएं ये खास टिप्स।

गुरु और शिष्य का रिश्ता, बहुत ही पवित्र माना जाता है। परंतु, कई बार कुछ शिक्षक इस रिश्ते

को तार-तार कर देते हैं। लेकिन, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है। कि आप सब कुछ चुपचाप

सहन करते रहें। गलत के खिलाफ, हमेशा आवाज उठानी चाहिए। फिर चाहे, वह टीचर आपके

पिता की उम्र के ही क्यों ना हो। अगर, आपके टीचर भी अपनी उम्र का लिहाज ना करते हुए।

आपको फेसबुक के माध्यम से परेशान कर रहे हैं। तो आप उनके साथ ऐसे निपटे…

फ्लर्ट करने वाले टीचर से निपटने के लिए कुछ खास टिप्स

फ़्लर्ट करनेवाले के खिलाफ तुरंत आवाज उठाएं

यदि वह आपके लिए, किसी भी तरह के भद्दे शब्दावली का प्रयोग करते हैं। तो बिना देर किए,

तुरंत उन्हें फटकार दे। क्योंकि यदि आप, आज बोलने की हिम्मत नहीं करेंगे। तो भविष्य में,

उनकी हिम्मत और भी बढ़ जाएगी। जिसके बाद, उसे काबू पाना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा। 

दुनिया की परवाह ना करें, फ़्लर्ट करनेवाले को सबक सिखाओ

 आप अगर फीमेल है। तो इसका मतलब यह नहीं, कि आप कमजोर है। अपनी ताकत को

पहचानें और बिना किसी की परवाह किए। अपने स्कूल मैनेजमेंट के सामने,  टीचर की हरकतों

का ब्यौरा रखे। आप  फेसबुक मैसेज के स्क्रीन शॉट, मैनेजमेंट के सामने प्रूफ के तौर पर रखें।

यह बात बिल्कुल भी ना सोचें, कि दुनिया आपके बारे में क्या कहेगी। बल्कि यदि आप,

चुपचाप सब कुछ सहन करती रहेंगी। तो बेशक, आप को गलत साबित किया जाएगा।

फ़्लर्ट करनेवाले 50+ टीचर से दूरी कायम करें

 कोशिश करें, कि आप स्कूल में टीचर से थोड़ी दूरी बनाकर रखें। उनके साथ, कभी भी

अकेले बैठने की गलती बिल्कुल ना करें। क्योंकि जाने-अनजाने में, आपकी यह भूल उनकी

हरकतों को और ज्यादा बढ़ावा दे सकती है।

 उस 50+ टीचर को ब्लॉक कर दे

 अगर आपके टीचर, फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। तो आपको उन्हें सोशल

मीडिया से ब्लॉक कर देना चाहिए। फिर चाहे, वह फेसबुक हो या व्हाट्सएप। उनकी किसी भी

बात का रिप्लाई करना जरूरी न समझे। चाहे वह आपको किसी भी तरह से कन्वेंस करने

की कोशिश, क्यों ना करें।

 अपने माता-पिता से बातचीत करें

यदि आप, अपने स्तर पर सभी कदम उठा चुके हैं। लेकिन फिर भी, आपके टीचर पर कोई असर नहीं है।

तो अब आपको, अपने माता-पिता से इस बारे में बात करनी चाहिए। क्योंकि ऐसा ना हो कि समय बीत जाए।

और आपके हाथ, पछताने के अलावा कुछ ना रहे। अब आपके माता-पिता खुद उन टीचर से निपटने

का समाधान निकाल लेंगे। क्योंकि, यदि आप यह बात अपने मन में दबाए रखेंगी। तो मानसिक

तनाव के कारण, आपकी पढ़ाई भी बाधित होगी।

कानूनन अपराध

चाहे आप, नाबालिग हो या फिर बालिग। किसी को भी गलत तरीके से, मानसिक रूप से प्रताड़ित

करना कानूनन अपराध है। किसी की वजह से, खुद को मानसिक दबाव में रखना सही नहीं है।

इसके बजाय, आप को कानूनी सहायता लेनी चाहिए। क्योंकि कई बार, इस तरह की मानसिक

स्थिति वाले लोग घातक साबित हो जाते हैं।

Next ad

Related Articles

Back to top button
सफल पति-पत्नी संबंध ऐसे बनायें लड़की देती है ये संकेत जब वह तुमसे संबंध बनाने को इच्छुक होती है। बस में लड़कियों के लिए 5 सुरक्षा टिप्स शादीशुदा स्त्री को ये 5 काम करने में बिल्कुल शर्म नहीं करनी चाहिए लड़कियां और महिलायें whatsapp पर ऐसे रहें सुरक्षित
सफल पति-पत्नी संबंध ऐसे बनायें लड़की देती है ये संकेत जब वह तुमसे संबंध बनाने को इच्छुक होती है। बस में लड़कियों के लिए 5 सुरक्षा टिप्स शादीशुदा स्त्री को ये 5 काम करने में बिल्कुल शर्म नहीं करनी चाहिए लड़कियां और महिलायें whatsapp पर ऐसे रहें सुरक्षित