विधवा से रिलेशनशीप प्रस्ताव मै एक 26 वर्षीय विधवा महिला हु ।
4 साल पहले मेरी शादी हुई थी।मुझे 2 साल का बेटा है। मै उससे बहुत प्यार करती हु।
परिवार की आमदनी लाखों में है, गाव में हमारे परिवार की बहुत इज्जत होती है, सांस बहुत अच्छी है।
मेरे ससुर 2 साल पहले ही गुजर गए है, पिछले साल मेरे छोटे देवर का शराब से निधन हो गया।
उनको कोई बच्चा नहीं था उसकी बीवी मायके गई।और सुनने में आया है की दूसरी शादी भी कर ली है।
मुसीबत इतने पर नहीं थमी, पिछले साल मेरे पति का भी कोरोना के कारण निधन हो गया
अब घर में सिर्फ मेरी सांस , मै और मेरा बेटा ही बचे है। पति को मै कभी नहीं भूल सकती।
विधवा से रिलेशनशीप प्रस्ताव
मेरे माँ बाप मुझे दूसरी शादी करने की सलाह दे रहे है। जब मैंने सांस को ये बात बतायी तो
वह रोने लगी । उसका मानना ये है, की मेरा बेटा उनके खानदान का इकलौता वारिस है।
तुम अगर बेटे को लेकर जाओगी तो हमारा खानदान ही खत्म हो जाएगा।
अगर तुम ऐसा नहीं चाहती हो तो, बेटे को उनके पास छोड़कर तुम अकेली जा सकती हो।
और दूसरी शादी कर सकती हो। मगर मै बेटे को मुझसे अलग नहीं रख सकती।
उन्होंने यह भी कहा की, तुम्हारी उम्र कम है, उम्रभर विधवा के तौर पर बिताना भी कठिन है।
इसलिए मै कोई साथी चुनकर उसके साथ रिलेशन में रह सकती हु। इससे सारी जायदाद पर मेरा हक रहेगा।
मुझे दूसरी शादी करने की जरूरत भी नहीं है। मगर समाज मेरी तरफ बदनाम औरत के रूप मे देखेगा।
मै बड़ी दुविधा में फस गई हु। क्या आप मुझे सही रास्ता दिखाएंगे ?
ये भी पढ़ें : गलतीयां सुधारणा चाहती हु
हमारी सलाह
सचमुच आप के परिवार पर संकटों का पहाड़ गिरा है। देखते ही देखते आप का परिवार बिखर गया।
अब इस परिवार को बचाना आप दोनों की जिम्मेवारी है। आप की सांस समझदार है।
कोई भी इज्जतदार सांस अपने बहु को किसी और के साथ रिलेशन में देखना पसंद नहीं करेगी।
मगर उनके पास इसके अलावा कोई पर्याय उपलब्ध नहीं है।
रही बात आपके दूसरी शादी की। तो आप दूसरी शादी करके भी अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर सकती हो।
आप के बेटा उनके खानदान का वारिस है, उसको बहुत प्यार मिलेगा। चिंता न करें ।
सारी बाते ध्यान में रखते हुए हमारा यही सुझाव रहेगा की आप निश्चिन्त होकर दूसरी शादी करें ।
आप कभी भी अपने बेटे को मिलने या सकती हो। इससे आपकी सारी समस्याए हल हो जाएगी ।
आपकी अगली जिंदगी अच्छी खुशहाल हो जाएगी।

किसी भी लड़की को कैसे अपनी ओर आकर्षित करे? 5 सफल तरीके
पत्नी की भावनाओं को कैसे समझें
शादी से पहले शारीरिक संबंध: क्या सही क्या गलत?
शादी के बाद पति अपनी पत्नी के प्रति दिलचस्पी क्यों खो देता है? 😔💔
शादी के बाद पति पत्नी से डरते क्यों हैं? Why Are Husbands Afraid of Their Wives After Marriage? – A Deep Analysis
शादी से पहले पता चले कि आपकी होने वाली पत्नी का पास्ट कॉम्प्लिकेटेड है? क्या करें? 🤔💭
शादी के बाद लड़की को नहीं करनी चाहिए ये 3 गंभीर गलतियां
जब पत्नी, पति की बेइज्जती करे, तो पति को क्या करना चाहिए?
पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े कैसे खत्म करें?
पति-पत्नी के बीच में कोई ना कोई झगड़ा होता रहता है तो उनको क्या करना चाहिए?
जब बीवी का मूड हो खराब, तो पति अपनाएं ये रामबाण उपाय!
विवाह के बाद बीवी बदचलन हो जाए तो क्या करना चाहिए?
पत्नी बार-बार झगड़ा करे तो क्या करें?
रिश्तों में सीमाओं का उल्लंघन
लड़कों को हमेशा आंटियाँ ही पसंद क्यों आती है?
लड़की प्यार करती है या सिर्फ दोस्ती? कैसे समझें?
पड़ोस की भाभी को कैसे पटाएं?
पति का दोस्त मुझसे फिजिकल रिलेशन बनाना चाहता है। क्या करू?
लड़की पटाने के 5 सीक्रेट! किसी को मत बताना
सिर्फ नजरों से लड़की कैसे पटायें? 5 कामयाब तरीके।
बिना जान पहचान वाली लड़की को इंप्रेस करने के 3 तरीके
बहन की बेस्ट फ्रेंड को कैसे आकर्षित करें
धोखा देनेवाली गर्लफ्रेंड को कैसे समझायें
क्या मुझे तलाक लेना चाहिए? मेरे पति के अफेयर का सामना करते हुए
बदचलन स्त्री से बचना चाहों तो ये चार बातें जरूर याद कर लेना
बदचलन पत्नी से कैसे बर्ताव करना चाहिए?
मेरे पति का चक्कर मेरी बहन से है. मैं क्या करूं?
मेरी बहन के एकसाथ कई बॉयफ्रेंड है: उसे कैसे सही राह पर लाया जाये
अपना जीवनसाथी हमारे लिए वफादार है की नहीं कैसे पहचाने?