मै एक पढीलिखी शादीशुदा महिला हु। मुझे एक बेटी है। मेरी शादी को 3 साल हो चुके है। पति मुझपर शक करता है ।
मेरा पति बहुत शराब पिता है। शक करता है और मुझे मारता भी है। वह 10 वी फेल है। मैने एम कॉम किया है।
मै शादी से पहले नौकरी करती थी। मगर शादी के बाद नौकरी छोड़ दी। मेरी अरैन्ज मेरिज है।
शादी से पहले मै एक युवक को बहुत चाहती थी। उसकी बीवी शादी के बाद 1 महीने में ही
उसको छोड़ कर गई है। वापस नहीं आना चाहती। वह युवक मुझे बोल रहा है, की हम दोनों
शादी करते है। अपने शराबी पति से तुम्हें छुटकारा मिलेगा। वह मेरी बच्ची को भी स्वीकार करने
के लिये तैयार है। मगर न जाने कैसे ये बात मेरे पति को पता चली तब से, वह मुझे बार बार
अपमानित करता है। सबके सामने मारपीट भी करता है। मेरी इज्जत की धज्जिया उड़ाता है।
ऐसी हालत में मुझे क्या करना चाहिये ? क्या मुझे दूसरी शादी कर लेनी चाहिये ? या नहीं ?
ये भी पढे : पतिको मुझमें दिलचस्पी नहीं रही। शादी के बाद वह बदल गया
हमारी सलाह : पति मुझपर शक करता है
आप का जीवन सचमुच दुखभरा है। क्या आपके पति की शराब छुड़ाई नहीं जा सकती ? अगर
शराब छूटने के बाद आपके संबंध बेहतर होने की संभावना है, तो शराब छुड़ाने का प्रयास करें।
सबकुछ अपने आप ठीक हो जाएगा। उस युवक की बीवी उसको छोड़कर क्यों चली गई इसका
पता लगाने की कोशिश करे। वरना ना घर का न घाट का ऐसी अवस्था हो जाएगी। अगर पति
आपके ऊपर इल्जाम लगाता है, उसमें जरा भी सच्चाई हो, तो खुद में बदलाव लाने की कोशिश
करें। वरना कोई भी पति अपनी पत्नी का बुरा वर्तन सहन नहीं कर सकता।
अपने माँ बाप से बात करें। उनकी क्या सलाह है, उसका भी विचार करें। वो हमेशा आपकी
भलाई के बारे में ही सोचेंगे। तो जो भी कदम उठाना है, सोच समझकर, माँ बाप की सलाह से
ही करें।
ये भी पढे : हम मंदिर की परिक्रमा क्यों लगाते है?

किसी भी लड़की को कैसे अपनी ओर आकर्षित करे? 5 सफल तरीके
पत्नी की भावनाओं को कैसे समझें
शादी से पहले शारीरिक संबंध: क्या सही क्या गलत?
क्या पत्नी को शादी के बाद अपने पुराने प्यार के बारे में बताना चाहिए? 💑❤️🩹
शादी के बाद पति अपनी पत्नी के प्रति दिलचस्पी क्यों खो देता है? 😔💔
शादी के बाद पति पत्नी से डरते क्यों हैं? Why Are Husbands Afraid of Their Wives After Marriage? – A Deep Analysis
शादी से पहले पता चले कि आपकी होने वाली पत्नी का पास्ट कॉम्प्लिकेटेड है? क्या करें? 🤔💭
शादी के बाद लड़की को नहीं करनी चाहिए ये 3 गंभीर गलतियां
जब पत्नी, पति की बेइज्जती करे, तो पति को क्या करना चाहिए?
पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े कैसे खत्म करें?
पति-पत्नी के बीच में कोई ना कोई झगड़ा होता रहता है तो उनको क्या करना चाहिए?
जब बीवी का मूड हो खराब, तो पति अपनाएं ये रामबाण उपाय!
विवाह के बाद बीवी बदचलन हो जाए तो क्या करना चाहिए?
पति मेरी छोटी बहन के साथ रिलेशन में है। क्या करू?
पत्नी बार-बार झगड़ा करे तो क्या करें?
रिश्तों में सीमाओं का उल्लंघन
लड़कों को हमेशा आंटियाँ ही पसंद क्यों आती है?
लड़की प्यार करती है या सिर्फ दोस्ती? कैसे समझें?
पड़ोस की भाभी को कैसे पटाएं?
पति का दोस्त मुझसे फिजिकल रिलेशन बनाना चाहता है। क्या करू?
लड़की पटाने के 5 सीक्रेट! किसी को मत बताना
सिर्फ नजरों से लड़की कैसे पटायें? 5 कामयाब तरीके।
बिना जान पहचान वाली लड़की को इंप्रेस करने के 3 तरीके
बहन की बेस्ट फ्रेंड को कैसे आकर्षित करें
धोखा देनेवाली गर्लफ्रेंड को कैसे समझायें
क्या मुझे तलाक लेना चाहिए? मेरे पति के अफेयर का सामना करते हुए
अगर आपके पति ने दिया है आपको धोखा, तो उठाएं ये कदम
बदचलन स्त्री से बचना चाहों तो ये चार बातें जरूर याद कर लेना
बदचलन पत्नी से कैसे बर्ताव करना चाहिए?