मेरी उम्र 26 साल है,शादी को सिर्फ 2 साल ही हुए हैं। मुझसे भूल हो गई ,पति माफ नहीं करते
इन 2 सालों में मेरे शादीशुदा जीवन का अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहा, लेकिन मैंने हमेशा अपने दांपत्य जीवन
को बचाने का प्रयास किया है।मैं पिछले 2 महीनों से अपने मायके में हूं,क्योंकि मेरे पति ने मुझे घर से
बाहर निकाल दिया है। क्योंकि मैंने उनके दोस्त के whatsapp मैसेज मुझे आते थे। यह बात मैंने उनको
क्यों नहीं बताई थी। मगर वो सामान्य मैसेज थे गुड मॉर्निंग के। पति मुझसे बात-बात पर नाराज होते थे।
मुझे समझता ही नहीं था, की वो मुझसे नाराज क्यों रहते है। अब मेरे पति मुझसे तलाक चाहते हैं।
मै उनसे ही प्यार करती हु। मुझे तलाक नहीं लेना। मेरी छोटीसी गलती को वो माफ नहीं कर रहें।
मुझे क्या पता की इतना बड़ा बवाल हो जाएगा। और वह तो पति का सबसे अच्छा दोस्त था। पति नहीं चाहते
तो मै मैसेज करना बंद करूंगी। मेरा whatsapp रोज वो चेक करें। मुझे इसमें कोई आपत्ति भी नहीं।
हर हाल में मैं अपनी शादी को बचाना चाहती हूं क्या मैं अपनी शादी बचा सकती हूं? क्या कोई मार्ग है?
ये भी पढे अनाथ लड़की से विवाह कैसे करें ? | क्या है अनाथाश्रम के नियम? – My Jivansathi
हमारी सलाह : मुझसे भूल हो गई, पति ने मुझे घर से निकाल दिया।
किसी भी आदमी को यदि पता चलें की उसकी बीवी और दोस्त आपस में बात करते है, और
2 साल तक पति को खबर ही नहीं। तो उनका गुस्सा भी स्वाभाविक है। फिर भी आपको अपनी
गलती का अफसोस हो रहा है, ये अच्छी बात है। आपके पति भी आपको समझेंगे। और सबकुछ
ठीक हो जाएगा। आप बिल्कुल चिंता ना करें।
शादी एक पवित्र बंधन होता है। शादी करने के बाद पति-पत्नी दो शरीर एक जान हो जाते हैं।
लड़ाई झगड़े किन शादीशुदा जोड़ों में नहीं होता।यदि आप अपने पति को तलाक नहीं देना चाहती हैं
अपनी शादी को बचाना चाहती हैं तो अवश्य बचाइए क्योंकि उपाय तो अनेक हैं बस उन
उपायों को आप को अपनाना है।आपके और आपके पति के बीच में जिन बातों को लेकर झगड़ा होती है
उस झगड़े को जड़ से खत्म करने का प्रयास कीजिए।
यदि आपके पति गुस्सैल स्वभाव के हैं तो आपको उनके गुस्से को ठंडा करना आना चाहिए। प्यार हर
रिश्ते को संभाल कर रखता है।आप अपने पति से इतना प्यार कीजिए कि उस प्यार के बीच गुस्सा
कभी आ ही ना पाए। गुस्ता चीजों को बिगाड़ता है और प्यार हर मुश्किल परिस्थिति को संभाल लेता है।
यह आप के पति आप पर हद से ज्यादा गुस्सा होते हैं,तो आप गुस्सा ना हो, शांत रहने का प्रयास
कीजिए क्योंकि जब दो व्यक्ति के बीच में झगड़ा होता है तब एक को शांत रहना चाहिए। देखिएगा
आपके पति खुद ही शांत हो जाएंगे।
ये भी पढे महिलायें क्यों रखती है श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत ? क्या है नियम ?
शादी कोई मजाक नहीं
इन सभी उपाय को अपनाने के लिए,आपको अपने पति के घर वापस जाना होगा।उनसे मिलिए उन्हें
मनाने की कोशिश कीजिए और कहिए कि,आप उनसे रिश्ता नहीं तोड़ना चाहती क्योंकि शादी कोई
मजाक नहीं है। यदि आपके पति मान जाते हैं तो बहुत अच्छी बात है। यदि फिर भी आपके पति
नहीं मान रहे हैं। आप पर फिर से गुस्सा कर रहे हैं तो आप को कानून का सहारा लेने की सलाह हम देंगे।
कानून अर्थात किसी वकील की सहायता लिजिए उनसे अपनी समस्या को खुलकर चर्चा कीजिए।
शादी के बाद पत्नी को अनावश्यक घर से बाहर निकाल देना, तलाक के लिए बार-बार उसे धमकाना
और जबरदस्ती तलाक ले लेना भी कानून की नजर में एक जुर्म है।
यदि आप फिर भी शादी बचाना चाहती हैं,वह भी सिर्फ घरवाले और समाज के कारण तो आप गलत हैं।
यह समाज कल भी बोलता था, आज भी बोल रहा है और भविष्य में भी बोलता रहेगा। समाज हम
बनाते हैं समाज हमें नहीं बनाता है। हम समाज में जैसा कार्य करेंगे समाज के लोग हम से सीख कर
वैसा कार्य करेंगे इसलिए खुद एक मिसाल बनिए। किसी के दबाव में आकर खुद को परेशानी में
डाल कर शादी बचाने का प्रयत्न ना करें।
80% शादीशुदा महिलाएं प्यार क्यों ढूंढ रही हैं? Chanakya Niti Chanakya Niti : आपकी पत्नी सच्ची जीवनसाथी है या नहीं ऐसे करें पहचान Chanakya Niti : पति-पत्नी के रिश्ते Divorced Gigolo Market jigolo market Marriage personal problem relationship tricks and tips in hindi अनाथ आश्रम की लड़कियां शादी के लिए चाहिए अफेयर आकर्षण आत्मविश्वास आयुर्वेद आरोग्य एक तलाक शुदा औरत से कौन लोग शादी करते हैं ऐसे पति से बीवी कभी नहीं लेती तलाक क्या करूं? गर्लफ्रेंड चाणक्य चाणक्य नीति चाणक्य नीति : चरित्रहीन स्त्री तलाक तलाक की नौबत कभी नहीं आएगी तलाक लू या नहीं ? तलाकशुदा महिला तलाकशुदा महिला से दोस्ती धार्मिक पति को अपना कैसे बनाये पति को अपना बनाने का तरीका पति ने धोखा दिया पति पत्नी का शक कैसे दूर करें? पतिपत्नीमें सुसंवाद कैसे बनाये पति से तलाक लेना चाहिये ? प्यार में धोखा देने वाले महाभारत रिलेशनशीप रिश्ता वास्तुशास्त्र शादी के बाद समस्या समाधान सलाह / मार्गदर्शन सुरक्षा