शादी तोड़ना चाहती हु

शादी तोड़ना चाहती हु मै बरेली से नेहा हु। मेरी उम्र 28 साल है, और मै एक विधवा लड़की हु।

मैं एक mnc कंपनी में अच्छी सैलरी और पोजीशन पर नौकरी कर रही हूं। 

मेरी दूसरी शादी के बारे में घरवाले सोच ही रहे थे, की मेरे चाचा एक रिश्ता लेकर या गए 

लड़का दिल्ली में नौकरी करता था दिखने में अच्छा था , उसने बताया की चाँदनी चौक में उसकी

कमर्शियल प्रॉपर्टी भी है। घरवालों को और मुझे भी वह पसंद या गया और शादी करने का फैसला कर दिया 

6 महीने पहले लड़का छुट्टी मनाने बरेली आया था,

हम दोनों 2 दिन एकसाथ घूमे होटल में गए और moovie भी देखि 

मै बरेली में रहनेवाली एक विधवा लड़की हु ,

  • मेरा नाम नेहा है,
  • घरवालों ने एक लड़का मेरे लिये चुना है, मगर मैंने उसका झुट पकड़ लिया है,
  • उसने जो भी जानकारी दी थी सब गलत साबित हुई
  • ऐसे झूट बोलकर शादी करनेवाले लड़के के साथ मुझे शादी नहीं करनी है
  • मगर घरवाले नहीं मान रहे है, क्या करू कृपया सुझाव दीजिए

अचानक मुझे कुछ दिनों पहले पता चला कि लड़के के द्वारा दी गई ज्यादातर जानकारी झूठी थी।

लड़के की उम्र, उसकी पढ़ाई ,संपत्ति के बारे में जो हमें बताया गया था। सबकुछ झुट था 

मैं चाहती हु कि यह रिश्ता टूट जाए लेकिन माता-पिता उसे रिश्तेदारों के रूप में चाहते हैं, 

घरवालों का कहना है की पड़ोसियों को शादी के बारे में सब पता है

इसलिए अब शादी को रद्द करना अपमानजनक होगा। और एक बार शादी टूट जाने के

बाद नया रिश्ता नहीं आएगा। मैं बड़ी मुश्किल में हूं। क्या करे? शादी तोड़ना चाहती हु

हमारी सलाह

यह बहुत अच्छा है कि आपने शादी से पहले सब कुछ पता लगा लिया है।

अच्छा हुआ की शादी से पहले ही झूठ बोलते हुए पकड़ा गया है, 

शादी होने के बाद मालूम होता तो पछताने के अलावा और आप क्या कर सकती थी 

इसलिए इस शादी को तोड़ देना चाहिए। 

अगर यह शादी होती है, तो भी आप कभी खुश नहीं होंगी । 

कोई भी रिश्ता झूठ पर ज्यादा दिन टिक नहीं सकता। 

और आप अपने जीवन को जोखिम में नहीं डाल सकती कि दूसरे लोग क्या सोचते हैं। 

बाहरी लोग कुछ दिनों के लिए इस बारे में बात करेंगे और फिर हर कोई सब कुछ भूल जाएगा। 

किसी नए रिश्ते को आने में थोड़ी देर हो सकती है लेकिन आपकी उम्र भी तो इतनी ज्यादा नहीं है

और साथ ही आपके पास एक बढ़िया नौकरी भी है, 

इसलिए इतनी जल्दबाज़ी करने की ज़रूरत नहीं है। अपने माता-पिता को समझाएं कि

आप नहीं चाहते कि वे बाहरी लोगों के बारे में सोचकर अपना जीवन बर्बाद करें। वे आपसे जरूर सहमत होंगे।

शादी के लिये रिश्ता तलाश करनेवाली बहुत सारी बेबसाइट है, उनका भी सहारा ले सकती हो 

Exit mobile version