30 साल की अविवाहित लड़की हु। घरवाले शादी नहीं करवाते।

मै 30 साल की अविवाहित लड़की हु। कंपनी में नौकरी करती हु। घरवाले शादी नहीं करवाते

ऑफिस के लोग मुझे देखकर आपस में तानेबाने मारते रहते है। मेरी शादी को लेकर लोग पीठ पीछे

बुरा भला बोलते रहते है। मगर मेरी माँ बचपन में ही गुजर गई है। भाई और बाप को मेरी शादी

की कोई चिंता नहीं है। भाई तो बस मोबाइल में लगा रहता है। आवारा दोस्तों के साथ घूमता

रहता है। बाप दिनरात शराब में धुत रहता है।

भाई मुझसे बड़ा है, मगर ऐसे आवारा लड़के को कौन अपनी लड़की देगा ? उसको तो अब शादी के लिये

प्रस्ताव आने बंद हो गए है। मेरे लिये अगर कोई रिश्तेदार रिश्ता लेकर आता है, तो ये दोनों उनको पैसे

मांगते है। मै बहुत परेशान हु। भाई की शादी तो होने से रही। अगर मै अपने लिये साथी चुन लू तो

लोग मुझे दोष देंगे। अगर अब शादी ना करू तो इन दोनों के चक्कर में मुझे जिंदगीभर ऐसे ही

रहना पड़ेगा। कृपया मुझे सलाह दें। सही राह दिखाए।

हमारी सलाह :घरवाले शादी नहीं करवाते

आपकी बातों से पता चलता है, की भाई और पापा कुछ काम नहीं कर रहे है। आर्थिक मामले में

पूर्णतः आपके ऊपर निर्भर है। अगर ऐसा ही है तो ये खतरे की घंटी है आपके लिये। शायद वो

आपकी शादी कराने से डरते है। क्योंकि उनके मजे तो आपके पैसेसे है। शादी के बाद सोने के

अंडे देनेवाली मुर्गी नहीं रहेगी। इसलिए वो कभी भी आपकी शादी नहीं करवाएंगे ।

आपकी बातों से ये भी पता चलता है, की आप ने अपने लिये साथी अभीतक नहीं चुना है।

ये आपकी बड़ी गलती है। आप अपने लिए साथी की तलाश शुरू करें। सभी रिश्तेदारों को

बताइए, की आप शादी करने जा रही है। मैट्रमोनीअल वेबसाइट और ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन

कराए। मुफ़्त में रिश्ते दिलानेवाली भी कुछ website है। एक अच्छा साथी चुने। उसका सोशल

प्रोफ़ाइल चेक करें। उसके दोस्तों से , रिश्तेदारों से बात करें और जब आपको उसके बारे में

तसल्ली हो तब शादी कर लेना। आपको बहुत बहुत शुभकामनाए।

Exit mobile version