मै शादीशुदा महिला और 2 बच्चों की माँ हु। मुझे एक बेटा और एक बेटी है। wants to live separately
हमारे गाव से 10 मिल दूर शहर है। इन दिनों मै बच्चे और पति के साथ शहर में रहती हु। मै गृहिणी हु।
शहर में रहकर बच्चों की पढ़ाई अच्छे से हो जाएगी। ये सोचकर हमने एक फ्लैट खरीदा और रहने लगे।
मगर मेरे पति को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं। उनको लगता है की मुझे सांस ससुर को पसंद नहीं करती ,
इसीलिए मै शहर में रहने की जिद कर रही हु।
ये बात आधी सच है, की उनके पास रहकर मुझे बहुत तानेबाने सुनने पड़ते है। पड़ोसियों के सामने तो
सांस मुझपर 100% चिल्लाती है। इससे उनकी इज्जत बढ़ती होगी। मगर वही लोग अकेले में मुझे बताते
है, की तुम्हारी सांस तुमपर बहुत अन्याय करती है। मगर आजतक कभी भी मै सांस ससुर से बहुत ही
आदर से बात करती हु। मैंने कभी भी उनको ग़ुस्से से जवाब नहीं दिया है। जब हम शहर में रहते है,
तो खुशहाल माहौल में रहती हु। और बच्चों की पढ़ाई भी गाव की अपेक्षा अच्छी होगी। मगर ये बात पति
को कैसे समझाऊ ? वो बार बार मुझे ही दोष देते है।
ये भी पढे :लीव इन रिलेशनशीप ; अच्छा या बुरा ?
हमारी सलाह : wants to live separately
आपकी समस्या genune है। और ऐसी ही समस्या 25% महिलाओं के साथ देखने को मिलती है।
आपकी बात सुनकर लगता है, की आपके पति भी आपको काफी supportive है। बाकी सारी महिलाये
इतनी lucky नहीं होती की शहर में फ्लैट खरीद सकें।
रही बात बच्चों के पढ़ाई की, तो ‘शहर के स्कूल अच्छे और गाव के बुरे’ ऐसा कुछ नहीं होता। दुनिया के
सबसे अच्छे teacher का award भी गाव के teacher को ही मिला है। मगर बच्चों की शिक्षा की आड़ में
आपको सांस ससुर से अलग रहने का आनंद मिल रहा है। यह एक अच्छी बात है। आप उनसे कभी भी
गुस्से से बात नहीं करती ये एक सकारात्मक बात है। इसी से रिश्ते जुड़े रहते है।
अब रही बात पति की, तो आप एक काम कर सकती है। saturday – sunday को आप गाँव जा सकते हो।
बच्चे भी इन्जॉय करेंगे। पति भी खुश रहेंगे। और आप को भी सांस ससुर के साथ रहने में आनंद मिलेगा।
उनको भी सप्ताह में 2 दिन पोता-पोती के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा। घर में खुशहाल माहौल रहेगा।
ये उपाय करके देखिए। आपका जीवन आनंदमय खुशहाल हो जाएगा।