मेरी शादी को 10 साल हो गये है। 2 बच्चों की माँ हु। नौकरी नहीं करती। पति बेइज्जत करते है।
शादी से पहले हम एक ही कंपनी में नौकरी करते थे।शादी के बाद गर्भवती होने के बाद नौकरी छोड़ी थी।
शुरुआत के दिनों में मेरे पति बहुत प्यार करते थे। मेरा बहुत खयाल रखते थे। मेरी बात सिरियासली लेते थे।
मगर अब तो वो हर बात पर मुझे डांटते रहते है।डांट का बुरा नहीं लगता मगर, वो दूसरों के सामने
भी मुझे अपमानित करते है। बार बार बेइज्जत करते है। इस बात से मेरा मन बहुत दुखी होता है। मुझे
लगता है, की मै कमाती नहीं इसलिए मुझे पति हल्के में ले रहे है।या उनको कोई और पसंद या गई
होगी ? इसलिए वह मुझसे पीछा छुड़ाना चाहते है ?
मुझे समझ में नहीं आ रहा है, की मै क्या करू ?
ये भी पढे उन्हें धोखा देना बहुत मुश्किल है..
हमारी सलाह : पति बेइज्जत करते है।
आपका तो लव मैरिज है। बहुत सारे शादीशुदा महिलाओं का यही अनुभव है, शुरुवात में पति बहुत
खयाल रखते है। बाद में औकात पर या जाते है। आप गृहिणी हो तो बच्चों की देखभाल अच्छे से करो।
घर के बुजुर्गों का सम्मान करो। पति का खयाल रखो। उनको जो बात पसंद नहीं है, वो टालने की कोशिश
करें। रही बात नौकरी की, तो अगर बच्चों की जिम्मेवारी लेने के लिये घर में बुजुर्ग है, तो नौकरी शुरू करो।
वरना अभी ऑनलाइन भी बहुत कुछ करने जैसा है। अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकती हो। या कोई
ब्लॉग शुरू कर सकती हो। फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, पर भी कमाई के ऑप्शन है। amazon , flipcart जैसी
वेबसाइट का affiliate शुरू कर सकती हो। घर बैठे करने जैसा बहुत कुछ है। जरा search तो करो।
शायद नौकरी से ज्यादा घरबैठे कमा सकती हो।
ये भी पढे औरत के शरीर के ये अंग बड़े है तो वह भाग्यशाली होती है