पति नौकरी करने नहीं देता । ताने मारता रहता है। मुझे क्या करना चाहिये ?

मै एक छोटेसे गाव में रहनेवाली शादीशुदा महिला हु। पति नौकरी करने नहीं देता । मुझे एक 3साल

का बेटा है और 8 साल की बेटी है।शादी के बाद मुझे ससुराल वालों ने नौकरी करने नहीं दी।

उनका मानना है, की गरीब लोगों की बीवियाँ ही नौकरी करती है। मगर घर में बच्चों की चौबीसों घंटे

देखभाल करना भी किसी नौकरी से कम थोड़े है। मेरे ससुर पिछले साल भगवान को प्यारे हो गए।

सासु माँ की तबीयत हमेशा खराब रहती है। मेरे पति तो नौकरी करते है। घर में दिनभर क्या चलता है,

इसकी किसी को कोई फिक्र नहीं । मगर मुझसे जरा सी गलती होती है, तो सब बोलते है,

की तुम तो दिनभर टीवी देखती रहती हो। इस बात से मुझे बहुत चिढ़ आती है।

कृपया मुझे कोई सुझाव दीजिए, की पति मेरे काम की सराहना करें। उनको मेरा अस्तित्व महत्वपूर्ण लगे।

कोई अच्छा सुझाव दीजिए।

ये भी पढे online work from home to earn money . online घर बैठे पैसे कमाने के तरीके – (myjivansathi.com)

हमारी सलाह : पति नौकरी करने नहीं देता

आप की अकेली की नहीं, ये तो तमाम गृहिनियों की तो यही समस्या है। अच्छी बात ये है, की आपको

नौकरी का पूर्वानुभव है। वरना कई महिलाये, उनके काम को सामान्य ही समझती है। हमारे वेदों में भी

देवी को 4 या 6 हाथ दिखाते थे।वो इसी बात का प्रतीक था, की आप दोगुना काम करती है।मगर

काश आपके पति आपको समझ पाते। मगर ये बात भी उतनी ही सच है, की जब तक आप दुनिया को

चमत्कार नहीं दिखाते, तबतक दुनिया आपको सलाम नहीं करती। आप पढीलिखी हो। जरा सोचे, की

अगर आप अपने पति से ज्यादा कमाई करने लगोगी तो क्या वो तुम्हें ऐसा बोलेंगे ? याद रखना पूजा

हमेशा पैसे की होती है। उनकी नजर में अब तुम पति की सैलरी खत्म करनेवाली महिला हो।

तुम जैसी जितनी भी महिलाये ये लेख पढ़ रही है। इस बात को पक्का दिमाग में उतार दे। की जब

तक तुम आत्मनिर्भर नहीं बन जाती, तब तक तुम्हारे अस्तित्व को नकारा जाएगा।

जरा सोचे, जिस गलती पर आपको ताने पड़ते है, वही गलती अगर ऐश्वर्या रॉय से होगी तो क्या प्रतिक्रिया

होगी? अगर औरत बदलते ही प्रतिक्रिया बदलती है, इसका मतलब है, की गलती काम में नहीं है, बल्कि

आपके आमदनी की है। तो मेरी सभी बहानों से बिनती है, की आत्मनिर्भर बने।

ये भी पढे : गृहिणी हु।मोबाइल से पैसा कमाना चाहती हु। affiliate marketing work for women (myjivansathi.com)

भले ही आपके पति को नौकरी करना पसंद नहीं , मगर आप ऑनलाइन यूट्यूब चैनल बना सकती हो।

फ़ेसबुक पर पेज बना सकती हो। ब्लॉग बना सकती हो। बहुत सारे विकल्प है। हमारे कुछ पुराने लेख

में हमने उल्लेख किया है। तो खुद की सोच बादलों। बस सबका नजरिया बदल जाएगा।

Exit mobile version