मुझे भाई चाहिये । मेरा नाम आश्विनी है। मै अपने माँ बाबा की इकलौती संतान हु। मैंने एम बी ए किया है।
और एक maltinational कंपनी में नौकरी करती हु। मेरे मम्मी और बाबा अब रिटायर हो चुके है।
उनकी शादी के बाद बच्चा नहीं हो रहा था। तो उन्होंने भवानी देवी से मन्नत मांगी थी। और 12 साल
बाद मेरा जनम हुआ। मुझे उन्होंने बहुत लाड़ प्यार से पाला, बड़ा किया। मगर भाई की कमी मेरे जीवन
में हमेशा से रही। छोटी थी तब सभी लड़किया रक्षाबंधन को अपने अपने भाई को राखी बांधती थी।
मगर मै रोती रहती थी।भाई न होने का खौफ मेरे मन में तब से है। मेरे माँ बाबा ने मुझे
बहुत समझाया, मगर मेरी भाई की चाह कम नहीं हुई। रक्षाबंधन तो सबके लिये खुशी का त्योहार है।
मगर मेरे लिये वह सबसे दर्दनाक दिन होता है।
अब मेरी शादी हो गई है। माँ और बाबा की उम्र हो चुकी है।मेरे पति और मै उनसे बहुत
दूर रहते है। तो मै उनका खयाल रखने के लिये वहाँ पर मौजूद भी नहीं हु। तो हम सबने मिलकर
तय किया है, की माँ बाबा एक युवक को गोद लेंगे। उनकी जायदाद को वारिस भी मिलेगा।
मुझे भाई भी मिलेगा। बुढ़ापे में उनके सुख दुख बांटने के लिये बेटा मिल जाएगा।
मुझे आपकी ये मदद चाहिये की कैसे मै भाई चूनू ? क्या ये फैसला सही है ?
इनको आपके सलाह की जरूरत है मेरी बहन को कई बॉयफ्रेंड है, वह ड्रिंक स्मोकिंग भी करती है। क्या करू ? – (myjivansathi.com)
हमारी सलाह : मुझे भाई चाहिये
आप ने आपकी निजी समस्या हमसे साझा की है। हम हरसंभव आपकी मदद करेंगे।
जब आप भाई के लिये इतनी बेताब थी, तो बचपन में ही गोद लेते तो आपको भाई की कमी महसूस
ही नहीं होती। आप सबने सही फैसला लिया है। आपके रिश्तेदार में कोई अच्छा युवक तैयार होगा तो
उसको preferance दीजिए। अगर आपको ऐसा कोई नहीं मिलता है, तो हमको बताइए। हम हमारी
वेबसाईट पर आपकी requirement डाल देंगे। और जो भी प्रस्ताव आएंगे, उसमें से आप कोई भी
चुन सकती है। चिंता करने की कोई बात नहीं।
ये भी पढे 6 महीने पहले गर्भनिरोधक गोली खाई थी। तब से अनियमित मासिकधर्म की समस्या है। (gharelunuske.com)