निजी सीक्रेटमहिला स्वास्थरिलेशनशीपलाईफ स्टाइलसंबंध

नौकरी करना चाहती हु। पति मना करते है। मै बहुत डिप्रेशन में हु।

मेरा नाम प्रियांका है। मै एक शादीशुदा महिला हु। मुझे 2 साल की एक बेटी है। नौकरी करना चाहती हु।

शादी से पहले मै जॉब करती थी। मगर मेरी शादी दूसरे शहर में हो गई। इसलिए नौकरी छोड़ दी।

मेरी बेटी 2 साल की हो रही है।अब मै चाहती हु, की फिर से नौकरी करू।मगर मेरे पति मना कर

रहे है। वो कहते है,की बच्ची संभालने के लिये कोई बुजुर्ग व्यक्ति भी घर में नहीं है।बच्ची को बेबी सीटींग

में छोड़ना भी उनको मंजूर नहीं है।वो कहते है, मुझे अच्छी खासी सैलरी है। तो तुम्हें नौकरी करने की कोई

जरूरत भी नहीं है। मगर मै पैसों के लिये नौकरी करना नहीं चाहती। खुद के वजूद के लिये मुझे नौकरी

करनी है। नौकरी छोड़कर 4 साल बरबाद हो गए।अब ऐसे ही कुछ और वक्त गया तो मै कभी भी नौकरी

नहीं कर सकूँगी। मेरा करियर खत्म हो जाएगा। और साथ में मेरा वजूद भी । इसलिए मै नौकरी करना

चाहती हु। ये बात पति को कैसे समझाऊ ? डिप्रेशन आता है।

इनको मशविरे की जरूरत है पति मेरी सहेली में रुचि ले रहे है। उनके whatsapp पर नजर कैसे रखू ? – (myjivansathi.com)

हमारी सलाह : नौकरी करना चाहती हु।

पारिवारिक कारणों से कई सारी महिलाओ को बच्चों की परवरिश के वास्ते नौकरी छोड़नी पड़ती है। बच्चों का

संगोपन अपने आपमे एक फुलटाइम जॉब है। दोनों मॅनेज होना संभव ही नहीं है, तो नौकरी छोड़ना ही ज्यादातर

महिलाये पसंद करती है। आपने जो जानकारी दी है, उससे लगता है, की घर में आप दोनों ही है। अगर

बच्ची की देखभाल करने के लिये कोई फॅमिली मेम्बर होते तो आप नौकरी कर सकती थी। मगर माँ जैसा प्यार

बेबी सीटींग में नहीं मिलेगा।तो अगर आप नौकरी करना चाहती ही हो तो किसी परिवार के सदस्य को

बुला लो। आपकी सांस या माँ अगर बच्ची की देखभाल करें तो सब आसान हो जाएगा। अगर ऐसा संभव

ना हो तो नौकरी करने का खयाल दिल से निकाल दो। घरबैठे ऑनलाइन कुछ ना कुछ शुरू करो। इस

लोकड़ाऊन में कई लोगों ने अपने यूट्यूब चैनल शुरू किए है। अपना ब्लॉग शुरू कर सकती हो, या

जिस बात की आपको जानकारी है ऐसा कोई भी काम शुरू करो। आजकल ऑनलाइन भी नौकरी से

ज्यादा आमदनी होती है। तो अपने पारिवारिक भलाई के लिये अन्य विकल्प भी सोचो। हो सकता है,

कोई शानदार करियर आपका इंतजार कर रहा हो। आपको ढेर सारी शुभकामनाए।

Next ad

Related Articles

Back to top button