निजी सीक्रेटपति पत्नीरिलेशनशीपविधवा महिलासंबंध

मेरी सहेली हमेशा मेरे पति की तारीफ करती है | मैं unsecure feel कर रही हूं

मै गृहिणी हु। हमारी शादी अभी एक साल पहले ही हुई है । हमारे घर के पास ही एक फैमिली रहती है जो कि मेरी अब बहुत अच्छी सहेली बन चुकी है । हम दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना लगा ही रहता है लेकिन मेरी सहेली हमेशा ही उसके पति की बुराई करती है और मेरे पति की तारीफ करती रहती है। क्या वह मेरी जगह लेना चाहती होगी? क्या भविष्य में पति मुझे तलाक देकर उसके साथ रहेंगे? ऐसे ही खयाल आते रहते है जिस कारण मैं बहुत Unsecure Feel कर रही हूं और मुझे समझ नही आ रहा कि मैं क्या करूं ?  saheli mere pati ki tarif karti hai, mai unsecure feel kar rahi hu. kya karu?

हमारी सलाह : मेरी सहेली हमेशा मेरे पति की तारीफ करती है | मैं unsecure feel कर रही हूं

देखिए मेरी माने तो ये हमारे समाज के आधे से ज्यादा महिलाओं की धारणा यही होती है कि उन्हें दूसरों के पति में गुण और अपने पति में बुराई ही नजर आती है तो इसमें मेरे ख्याल में इतना unsecure feel करने की जरूरत नही है क्योंकि इससे आपके शादीशुदा जीवन में ही परेशानियां बढ़ सकती है । जब तक कि आप पक्के तरीके से यह नही कह पाती कि आपके सहेली के मन में आपके पति के लिए कोई गलत विचार है।

अगर ये बस बाकी सभी औरतों की ही तरह आम बात है तो इस बात को इतनी गंभीरता से न लें लेकिन अगर सही में आपकी सहेली आपके पति को लेकर गलत विचार मन में ला रही है तो अपनी सहेली से दूरी बना लीजिए और विशेषकर घर आना जाना बंद कर दीजिए ताकि फिजिकल टच पूरी तरह से खत्म हो जाये इससे न तो आपके मन में कोई अनसेक्योरिटी होगी और न ही आपकी सहेली अपने मंसूबे में कामयाब हो पाएगी।

क्या वह विकल्प ढूंढ रही है?

हो सकता है कि आपकी सहेली वाक्य में अपने पति से खुश न हो और आपके पति में वो विकल्प तलाश रही हो । इससे पहले की आगे चलकर हालात खराब हो जाये , आपको अपनी सहेली के सामने विरोध जताना चाहिए कि आपको ये सब कुछ बिल्कुल भी पसंद नही है । एक बार कड़ा विरोध जता देने पर आपकी सहेली को भी ये बात साफ साफ समझ आ जायेगी कि आप असल में क्या कहना चाहती है तो हो सकता है कि वो अपने आप ही अपने पति की बुराई करना और आपके पति की तारीफ करना बंद कर दें।

सहेली को समझने की कोशिश कीजिए

सबसे पहले तो अपनी सहेली को समझाने की कोशिश करिए कि उसकी ये आदत बिल्कुल भी सही नही है और इससे उसके शादीशुदा जीवन में गलत प्रभाव पड़ सकता है। अगर कभी जाने अनजाने में उसके पति को इस बात का पता चल गया कि उसकी पत्नी किसी पराये मर्द की हमेशा तारीफ करती रहती है और अपने पति की बुराई करती है तो हो सकता है कि उनके पति को ये बातें अच्छी न लगे क्योंकि कोई भी मर्द अपने पत्नी की ऐसी हरकतों से खुश नही होगा ।

चूंकि आप उनकी सहेली है इसलिए ये आपका फर्ज बनता है कि अपनी सहेली को गलत सही का ज्ञान दें। मेरे ख्याल में आपको अपनी सहेली को ये समझाना चाहिए कि इस दुनिया में कोई भी इंसान सर्वगुण सम्पन्न नही होता , कोई न कोई कमी तो आपके सहेली के अंदर भी होगी ही । इस तरह से हर समय अपने पति में कमी निकालते रहना बिल्कुल भी उचित नही है । आपकी बातों का उनपर जरूर असर पड़ेगा और वो इस तरह की हरकतें जरूर से बंद कर देंगी।

जिंदगी में कोई भी perfect नहीं होता

जब कोई इंसान लगातार ऐसी हरकतें करता है तो मेरे ख्याल से इससे किसी भी व्यक्ति के मन में चिढ़ पैदा हो ही जाएगी इसलिए आपका unsecure feel करना लाजमी है लेकिन बार बार इस चीज को बर्दाश्त करने से अच्छा है कि आप सीधे सीधे उन्हें बिठाकर समझाए कि किसी भी इंसान की जिंदगी परफेक्ट नही होती है । भले ही दूर से आपके पति में उन्हें बहुत अच्छाई और अपने पति में कमी नजर आ रही हो लेकिन वास्तव में ऐसा ही हो ऐसा जरूरी नही है।

आप पहले उन्हें प्यार से समझाए कि यूँ बार बार अपने पति की बुराई करना औऱ आपके पति की तारीफ करना आपको जरा भी अच्छा नही लगता है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो इस बात का असर आप दोनों की दोस्ती पर भी पड़ सकता है इसलिए इससे पहले की कुछ गलत हो वो अपनी आदत को सुधार लें।        

पति को अपनी पत्नी पर शक कब होता है?

अगर पत्नी किसी और पुरुष की ज्यादा ही तारीफ करने लगे, अपने एक्स के संपर्क में रहे, या पति को दूसरे कुछ कडवे अनुभव देखने को मिले तो पति खुद की पत्नी पर शक कर सकता है।

1 अच्छी पत्नी में क्या गुण होने चाहिये?

जो पत्नी पति और परिवार का आदर और सम्मान करें, पति से इमोशनली attached हो और दिखने में भी खूबसूरत हो तो वह सर्वगुणसम्पन्न कहलाएगी।

Next ad

Related Articles

Back to top button