देवर रिलेशन चाहता है। मै रूपाली हु, मेरी उम्र 26 है और मै शादीशुदा हु।
मेरी शादी को 4 साल हो गए है। मेरे पति नौकरी करते है। हम छोटे से गाव से है मगर नौकरी के कारण मुंबई में रहते है।
मै नौकरी नहीं करती, गृहिणी हु। 3 महिना पहले मेरे पति का छोटा भाई (देवर ) हमारे साथ रहने आया है।
देवर अविवाहित है, कोरोना काल खतम होते ही वह नौकरी तलाश करनेवाला है । अच्छे स्वभाव का है।
पति ऑफिस के कारण ज्यादा ही बीजी रहते है। इस कारण मै शॉपिंग आदि के लिये देवर को साथ लेकर जाने लगी
मगर अब कुछ दिनों से उसके मेरे प्रति आकर्षण से मै परेशान हु, देवर रिलेशन चाहता है।
उसका व्यवहार बदल रहा है, जाने अनजाने मेरे पास आने की कोशिश करता रहता है।
मुझे किसी बहाने से स्पर्श करता है, मै बोलना बंद करती हु तो माफी भी माँगता है ।
भैया को मत बताना ऐसा भी बोलता है। मगर कुछ दिन बाद फिर से छूने की कोशिश करता है।
मुझे समझ नहीं या रहा की क्या करू ? अगर मै मेरे पति को ये बताती हु, तो
दोनों भाइयों में झगड़ा हो जाएगा और दूरियाँ बढ़ेगी । इसलिए अभीतक उनको बता नहीं पाई हु
प्लीज बताये । ऐसा क्या करूं की वह हद से आगे ना बढ़ पाये ?
हमारा जवाब
लगता है, आपने हंसी मजाक करके उसको अपनी तरफ आकर्षित किया है।
देवर और भाभी का संबंध पवित्र होता है। देवर रिलेशन चाहता है तो भी आप मर्यादा ना भूले ।
अगर उसकी मंशा गलत है तो आपको उससे दूरी बनाकर रहना होगा।
उसको लेकर शॉपिंग आदि को जाना बंद करें । अपने पति को जब समय रहेगा तब जा सकती हो ।
इस दौरान सख्ती से देवर को रिश्ते के मर्यादा बताये।
अगर फिर भी वह नहीं सुधारता है तो आप पति से बात करें और सबकुछ बता दें