देवर ब्लॅकमेल करता है । एक जमाने में वह मेरा बॉयफ्रेंड था। क्या करू?

देवर ब्लॅकमेल करता है मै 24 साल की विवाहित महिला हु। मेरे पति नौकरी के लिये विदेश में है ,

मै गाव में रहती हु। मेरी शादी को 2 साल हो गए है। घर की financial position अच्छी है।

शादी से पहले मै एक लड़के से प्यार करती थी। वह भी मुझसे प्यार करता था।

हम दोनों हॉस्टल पर रहते थे, इसलिए हमारी प्रेमकहनी किसी को भी पता नहीं है।

मै आमिर थी और वह साधारण परिवार से था। इसलिए मेरे घर से शादी की इजाजत मिलना नामुनकींन था

तो हम दोनों ने कभी घरवालों को नहीं पूछा। जब मैंने उसको बताया की मुझे एक रिश्ता आया है,

वह बहुत रोया। और उसने बताया की, “दरअसल वह मेरा मौसेरा भाई ही है, मैंने ही मौसी को suggest किया है।

इससे तुम हमेशा मेरे संपर्क में रहोगी”। उस वक्त मै भी भावुक हो गयी और खूब रोई।

पति मुझसे बहुत भरोसा करते है।

मैंने उसके मौसेरे भाई से शादी कर ली। मेरा पति मुझसे बहुत प्यार करता है।

मुझपर बहुत यकीन करता है। वह बोलता है, की अब तुम मेरी अर्धांगिनी हो। मेरे जीवन में जो अच्छा होगा

सिर्फ तुम्हारे कारण होगा, और तुम मुझसे कभी धोखा नहीं करोगी इसका भरोसा और यकीन है।

अगर कुछ गलती तुमसे हो भी जाती है, तो भी तुम मेरी अर्धांगिनी होने के कारण मै माफ कर दूंगा।

इतना यकीन मुझपर आजतक किसीने नहीं किया था। उल्टा मै तो सोच रही थी की शादी के बाद मेरा फ़्रीडम खत्म होगा ।

इसलिए मैंने अपने बॉयफ्रेंड को भाव देना छोड़ दिया। उसको बता दिया की अब मै सिर्फ पति को चाहती हु।

देवर ब्लॅकमेल करता है ।

मेरा पुराना प्रेमी अब मुझे टारगेट करने लगा है। और मुझपर गद्दारी का आरोप लगा रहा है।

मुझे उसका एहसानमंद रहना चाहिये क्योंकी इतने अच्छे लड़के से उसने मेरी शादी करवा दी

एक बार तो उसने मुझे धमकी दी की अपने पुराने दोस्ती के बारें में पति को बता देगा।

मै बहुत परेशान हु। कही उसने बता दिया तो मै अपने घरवालों की नजर में गिर ना जाऊ

ऐसी स्थिति में मुझे क्या करना चाहिये ? मै अपने परिवार को खोना नहीं चाहती

हमारा सुझाव

अब आपको समझ में आया होगा की आपका प्रेमी स्वार्थी था। अच्छा हुआ की आपकी शादी उससे नहीं हुई।

जैसे की आपने बताया की आपका पति आपके ऊपर भरोसा करता है। तो अपने पति को ये बात बता दें ।

आप खुद बताएगी तो उसका भरोसा पक्का हो जाएगा। और इतने खुले विचारों का समझदार पति है, समझ जाएगा।

और पुराने प्रेमी से दूर ही रहने की कोशिश करें। हो सकता है। उसकी शादी के बाद स्थिति सामान्य हो जाए।

Exit mobile version