तनावग्रस्त महिला को मायग्रेन की बीमारी

तनावग्रस्त महिला को मायग्रेन मै 36 वर्षीय तलाकशुदा महिला हु। नौकरी करती हु। एक बेटा और एक बेटी है। मेरे पति ने दूसरी शादी की है।

वह हमारे साथ नहीं रहते है। हमारा उनसे कोई संबंध नहीं रहा है। मेरे बच्चों को मैंने बहुत मेहनत से बड़ा किया है

पिछले 3 महीनों से मेरे सर के आधे हिस्से में बहुत तेज दर्द होता है। दर्द तो दोपहर के वक्त होता है। मगर रात को नींद नहीं आती है।

कृपया कोई आयुर्वेदिक इलाज हो तो बताइए। मै आपकी आभारी रहूँगी।

मोहिनीजी शायद आप तनाव में रहती है। सबसे पहले अपने आप को तनाव से मुक्त करो। हो सके तो शादी करो। कई सारे लोग पत्नी तलाश कर रहे है। आपकी जिंदगी में बहार या सकती है। जरा अकेले में इसके बारे में सोचो…

शायद आप मायग्रेन से ग्रस्त है। हम कुछ इलाज आपके लिये बता रहें है।

(मायग्रेन) के लक्षण(Symptoms of Migraine Headache)

आधासीसी (मायग्रेन) का दर्द अधिकाशंतः दिन में होता है| आधासीसी सिर के आधे हिस्से में

होता है| आधासीसी का दर्द काफी तेज होता है| आधासीसी स्त्रिों में अधिक देखने को मिलता है|

(मायग्रेन) आधासीसी के कारन (Causes of Migraine Headache)

अत्यधिक मानसिक श्रम, पेट में वायु बने रहने से, शरीर में धातु दोष होने से होता है|

आधासीसी (मायग्रेन) के घरेलू उपचार (home-remedies-for-migraine-headache)


आपकी क्या राय है ?

आशा है आपको “तनावग्रस्त महिला को मायग्रेन की आधासीसी के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज” यह जानकारी पसंद आई होगी|

निवेदन: इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर जरुर शेअर करे ताकि दूसरों को भी इसका फायदा हो सके| शायद कोई महंगी फीस की वजह से इलाज ना करा पा रहा हो और इस तकलीफ से जूझ रहा हो| तो यह जानकारी उसे बहुत काम आ जायेगी और वह आपका एहसान जरुर मानेगा|

Exit mobile version