वायरस के दौर में पति का निधन हो गया है। पति ने बहुत सारा Loan लिया था। Loans चुकानेवाला पति चाहिये
मेरा नाम उज्वला है। एक 4 साल की बेटी की मै माँ भी हु । मेरी उम्र 24 है।
मेरे बचपन में ही माँ बाप गुजर गए है। 10 वी कक्षा तक पढ़ाई हुई है। इंग्लिश में fail होने
की वजह पढ़ाई छोड़नी पड़ी। मेरी तरह ही अनाथ लड़के से मेरी शादी हो गई। मेरे लिये परिवार ही
सारी दुनिया थी। बच्चा हुआ। पति को न तो जायदाद थी। न रहने को घर था।
पति की मेहनत मजदूरी से गुजारा हो जाता था। मगर मेरी डिलीवरी के वक्त भी Loan लेना पड़ा।
एक Loan चुका दिया तो दूसरा लेना पड़ता था। ब्याज पे ब्याज भी था। मगर सबकुछ ठीक चल रहा था
अचानक हम दोनों भी positive या गए। मै तो ठीक हो गई मगर मेरे पति ICU में थे।
उनको रेंमडीसीवीर का इंजेक्शन भी 4 बार दिया था, प्लाज्मा भी दिया था। मगर दुर्भाग्य से वह
मुझे अकेला छोड़कर भगवान को प्यारे हो गए।
मेरी दुखभरी कहानी
Loans चुकानेवाला पति चाहिये
- दुख की बात ये है की अब मेरे ऊपर 6 लाख का Loan है। जिसको मै कैसे चुकाऊ ?
- न कोई जायदाद है बेचने के लिये। न ही खुद का घर। मगर मेरी बच्ची के भविष्य के लिये जी
- रही हु। जो Loans चुकाएगा ऐसे किसी आदमी से शादी करने के बारे में सोच रही हु।
- आपकी क्या राय है ? मुझे क्या करना चाहिये ?
क्या करू ?
दुख की बात ये है की अब मेरे ऊपर 6 लाख का Loan है। जिसको मै कैसे चुकाऊ ?
न कोई जायदाद है बेचने के लिये। न ही खुद का घर। मगर मेरी बच्ची के भविष्य के लिये जी
रही हु। जो Loans चुकाएगा ऐसे किसी आदमी से शादी करने के बारे में सोच रही हु।
आपकी क्या राय है ? मुझे क्या करना चाहिये ?
हमारी सलाह
उज्वलाजी आपके ऊपर संकटों का पहाड़ टूट पड़ा है। भगवान ना करें ये दिन किसी को देखना पड़े।
आप इतने सारे Loans को अपने दम पर नहीं चुका सकती। आपने पुनर्विवाह करने का सही फैसला लिया है।
अकेले घुट घुट के जीने से अच्छा है, आप एक जोड़ीदार तलाश करें। आपके Loans भी क्लियर हो जाएंगे।
आप दोनों अनाथ थे। मगर आपकी बेटी को अनाथ की तरह मत रखना। हम आपके फैसले से बिल्कुल सहमत है।
हम आपको शादी के लिये रिश्ते खोजने वाली वेबसाईट की लिंक भेज रहे है। आपको जो भी सही लगे,
उसपर रजिस्ट्रेशन कर लीजिए। और हाँ याद रखना , किसी को 1 रुपया भी मत देना क्योंकी ये वेबसाईट बिल्कुल ही मुफ़्त और फ्री है।
आपको बार बार कॉल न आए इसलिए अपना नंबर hide ही रखें। जब सामनेवाला आपको पसंद या जाए।
तो ही अपना नंबर देना। तबतक चैट मसेज के जरिए आप उनसे बातचीत कर सकती है।
निवेदन:
- हमारे सुझाव के अलावा आप भी उनको सही रास्ता दिखा सकते है
- इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर जरुर शेअर करे ताकि
- दूसरों को भी इसका फायदा हो सके|
- शायद कोई और इस तकलीफ से जूझ रहा हो| तो यह जानकारी उसे बहुत काम आ जायेगी
- और वह आपका एहसान जरुर मानेगा|