पति घृणा करते है । मुझसे तलाक लेना चाहते है। my husband disgusts me

मै 30 साल की शादीशुदा महिला हु। मै नौकरी नहीं करती हु। my husband disgusts me

हमारी शादी को 8 साल हो गए है। देवर और सांस ससुर हमसे अलग रहते है। हमारा संपर्क भी नहीं है।

मुझे एक छोटी बेटी है। फॅमिली में हम तीनों ही है। मेरे पति बैंक में नौकरी करते है। उनका स्वभाव बहुत

ग़ुस्सैल है। जब वो गुस्सा होते है तो बड़े जोर शोर से गंदी गालिया भी बकते है। एक दिन मै बीमार

थी। पति रात को 11 बजे घर आये । और खाना तैयार करने को बोले। वैसे खाना तो उनके हिस्से

का खाना बचा हुआ था। मगर फिर से खाना पकाने की मांग करने लगे। मै बीमार थी।

इसलिए मैंने खाना नहीं बनाया। इस बात पर वो बहुत गुस्सा हो गए। मगर मैंने बिल्कुल ध्यान

नहीं दिया। चुपचाप सो गई।

अगले दिन उन्होंने मुझे बताया की,” वो मुझसे घृणा करते है क्यों की मै बहुत आलसी हु। और मुझसे तलाक

लेना चाहते है।” मुझे लगा की गुस्से के कारण आज बोल रहे है। शायद कल गुस्सा ठंडा हो जाएगा।

मगर इस घटना को महिना होने जा रहा है। मुझसे बात भी नहीं करते। और हरदिन तलाक के लिये

उकसाते है। क्या मुझे समय और बीमारी की परवाह किए बिना खाना पकाना चाहिये था ? कैसे पति

का गुस्सा शांत करू ? मै तलाक नहीं चाहती। my husband disgusts me प्लीज मुझे सही सलाह दें।

ये भी पढे : शादी करू या नहीं ? कहीं वह मुझे इस्तमाल तो नहीं कर रहा ?

हमारी सलाह

घर में आप तीनों ही रहते है, तो आपको ही कुछ पहल करनी पड़ेगी। वैसे भी आप बीमार थी।

मगर पति किसी और कारण से परेशान थे शायद। वो गुस्सा आपके ऊपर निकाल रहे है। उनको आपकी

बीमारी पर यकीन नहीं होगा। अगर ऐसा पहली बार होता तो शायद पति इतना गुस्सा नहीं होते। आपने ये

नहीं बताया की क्या ऐसा पहली बार हुआ था ?

या आपको लगता है, की मै कोई शॉर्ट टाइम कुक नहीं हु जो आधी रात को तुम्हारे लिये खाना बनाऊ ? यदि

ऐसा है, तो निश्चित ही उनको गुस्सा आएगा। मगर शायद ये बात नहीं है।

क्या पति को किसी बात को लेकर आपपर शक है ? अगर ऐसी कोई बात है तो बहुत गंभीर है। आप पहले ये

सुनिश्चित करें की वाकई इसी कारण से पति गुस्सा है ? या उनके मन के किसी और बात का गुस्सा है ?

अब से उनकी हर बात का खयाल रखे। जब भी आप बीमार हो , तो फोन पर उनको बताए। और होटल से

खाना लेकर आने को बोल दो।

जितना संभव है, बहस ना करें। और उनको जो चीज पसंद नहीं उनसे बचे। कुछ दिनों बाद उनका गुस्सा प्यार

में बदल जाएगा।

Exit mobile version