महिला स्वास्थशादी विवाहसंबंधसलाह / मार्गदर्शन

पति निकम्मा निर्लज्ज है। मुझे अपने रिश्तेदारों में मुंह दिखाने के काबिल नहीं छोड़ा

पति निकम्मा निर्लज्ज है कुछ कमाता नही, उल्टा मुझसे झगड़कर मुझसे ही पैसे लेता है, क्या करूं?

4 साल पहले मैंने प्रेमविवाह किया था। प्यार के चक्कर में हर माशूका की तरह हवा में थी।

घरवालों को इमोशनल ब्लॅकमेल करके मैंने शादी की थी। मेरे पति को घरवाले पसंद नहीं करते थे।

मगर मैंने उनकी एक नहीं सुनी। और शादी कर ली। उस वक्त पति बेरोजगार था। मुझे लगा था

की जिम्मेदारी आने के बाद वह कुछ करेगा। मगर वह तो मेरी सैलरी पर ही जी रहा है। बात इतने तक

सीमित रहती तो भी ठीक था। ये तो इतना निकम्मा और निर्लज्ज निकला कि, मेरे रिश्तेदारों से भी उधार

ले रहा है। और उनको मेरे बारे में उलटासीधा बताता है। मेरे रिश्तेदारों में मुह दिखने के काबिल भी

इसने मुझे नहीं छोड़ा। मेरी समाज में जो कीमत थी, घट रही है। ऐसे निकम्मे पति के साथ रहने को भी

मुझे शर्म आती है। कुछ कमाता नही, उल्टा मुझसे झगड़कर मुझसे ही पैसे लेता है, क्या करू ?

कुछ सुझाव दीजिये।

ये पढ़ा क्या ? पति को वश करने के लिये असरदार उपाय बताइये। मुझे पति पर शक है। – (myjivansathi.com)

हमारी सलाह : पति निकम्मा निर्लज्ज है


आपका पति कमाता नहीं है,उपर से आप से झगड़ा करता है। आपके पैसे लेकर चला जाता है।

यह बात सुनकर हमें बहुत दुख हुआ।

आपने हम से जवाब मांगा है। जवाब में सबसे पहले हम आपको यह पूछना चाहेंगे कि आपका पति

क्यों नहीं कमाता है? क्या वह बेरोजगार है या किसी कारणवश उसे नौकरी से निकाल दिया गया है

या फिर आपका पति खुद ही काम नहीं करना चाहता और आपके पैसों पर आराम करना चाहता है?

अपने पति को पैसे बिल्कुल मत दीजिए


यदि आपका जवाब है कि आपका पति खुद ही काम नहीं करना चाहता। तो आपको भी अपने

पति को ₹1 नहीं देना चाहिए। यदि आपका पति आपसे जबरदस्ती पैसे लेता है या आप से झगड़ा करता है।

तो उसे साफ कह दीजिए कि आप उन्हें अपने मेहनत का ₹1 नहीं देंगी।

यदि वह आपसे  गुस्सा करेगा तो आप उसे समझाने का प्रयत्न कीजिए।

पति को प्यार से समझाइए


किसी को प्यार से समझाने पर वह बातों को आराम से समझता है।

यदि आपके पति बेरोजगार है तो उन्हें रोजगार के लिए प्रेरित कीजिए।

उनसे कहिए कि संसार में पैसों की जरूरत है।

जरूरतों को पूरा करने के लिए पति एवं पत्नी दोनों को ही मेहनत करना होगा।

आपका संसार केवल आपकी कमाई से नहीं चल सकता है।

 इसके लिए ही आप चाहती हैं कि आपका पति भी रोजगार करें ताकि आप दोनों की हर जरूरत पूरी हो सके।

पति को आय के लिए काम ढूंढने कहिए


प्यार से समझाने के बाद यदि आपका पति मान जाता है तो आप उन्हें काम ढूंढने के लिए कहिए।

उनसे कहिए कि काम चाहे कैसा भी हो उसके लिए चिंता ना करें क्योंकि कोई भी काम

छोटा या बड़ा नहीं होता बस करने वाले का दिल बड़ा होना चाहिए।

घर पर ही या आसपास एक छोटा सा व्यापार कीजिए। जैसे- चाय की दुकान खोलिए, खाने का ठेला लगाइए।

आसपास के किसी दुकान में पति को जाकर काम मांगने को कहिए। देखिएगा काम मिल जाएगा।

यदि बात ना माने तो पति को छोड़ दीजिए


यदि आपके समझाने के बाद भी आपके पति सुधरते नहीं है। तो आप ऐसे पति को छोड़ दीजिए।

जो लोग बिना मेहनत किए औरों पर आश्रित रहना चाहते है। 

ऐसे लोगों के संसपर्स में भी नहीं रहना चाहिए क्योंकि यह लोग सदैव

औरों की संपत्ति को अपनी संपत्ति मानने का वहम पाल लेते है।

पुलिस में शिकायत दर्ज कीजिए


यदि आपका पति आपसे मारपीट करता है। आपके सभी पैसे लेकर चला जाता है।

तो आप बिल्कुल भी घरेलू हिंसा का शिकार मत बनिए। अपना मुंह खोलिए और

जल्द से जल्द निकटवर्ती पुलिस स्टेशन में जाकर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कीजिए। 

शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस अपने तरीके से आपके पति को हैंडल करेगी और उसे सजा भी देगी।

पति-पत्नी शादी के बाद एक अच्छे दोस्त बन जाते हैं। पति- पत्नी की दोस्ती मृत्यु तक की होती है। 

ऐसे में यदि एक पति अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करें। खुद पैसे ना कमाकर अ

पनी पत्नी के कमाए हुए पैसे उड़ा दे तो बहुत बुरा लगता है।

यदि आपका पति आप से दुर्व्यवहार करता है तो उसे या तो छोड़ दीजिए या फिर उसके

खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज कीजिए ताकि पुलिस उसे सुधार सके।

Next ad

Related Articles

Back to top button
सफल पति-पत्नी संबंध ऐसे बनायें लड़की देती है ये संकेत जब वह तुमसे संबंध बनाने को इच्छुक होती है। बस में लड़कियों के लिए 5 सुरक्षा टिप्स शादीशुदा स्त्री को ये 5 काम करने में बिल्कुल शर्म नहीं करनी चाहिए लड़कियां और महिलायें whatsapp पर ऐसे रहें सुरक्षित