मेरा नाम दिया है।30 साल की शादीशुदा महिला हु। मेरी बेटी 8 बेटा 6 साल का है। एक्स ब्लॅकमेल करता है
मै आपसे कोई अच्छा सुझाव चाहती हु। जिससे साप भी मरे और काटी भी ना टूटे।
कहते हैं ना कि हंसती खेलती जिंदगी में खुशियों पर नजर लग जाती है। एक्स ब्लॅकमेल करता है
मेरी शादी के 10 साल बाद मेरी भी खुशियों को इसी तरह नजर लगी मेरा पुराना अतीत मेरे सामने
आ गया। एक लड़का शादी से पहले मेरी जिंदगी में था मैं उसको बहुत प्यार करती थी।
मुझे लगता था कि वह मुझे उतना ही प्यार करता है, लेकिन वह ऐसा नहीं था वह सिर्फ लड़कियों का
उपयोग करके, उनकी वीडियो और मैसेज को सेव करके उनको छोड़ देता था। बाद में उन लड़कियों
को फुल वीडियो और मैसेज के द्वारा ब्लैकमेल करके पैसे लूटता था। वो मेरे साथ ऐसा कुछ करता मैंने
पहले ही उससे बिल्कुल कुछ दूरिया बना ली। उसके बाद मेरी घर वालों ने शादी कर दी लेकिन एक
दिन वह मुझे अचानक से टकरा गया और मुझसे कुछ पैसे के लिए डिमांड करने लगा मैंने उसको
पैसे देने से मना कर दिया तो उसने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वो बोलता है कि तुम्हारी
शादी शुदा जिंदगी खराब कर के रख दूंगा। ऐसी धमकियां मुझे देने लग गया। मैं क्या करूं वह मुझे
बार-बार ऐसे ही ब्लैकमेल किये जा रहा है अपने पति से बात करूं या नही करुँ?
ये भी पढे शादी को 8 साल हो गए। मातृत्व नहीं मिला है। पति डॉक्टरी इलाज से मना कर रहे है। – (myjivansathi.com)
हमारी सलाह : मेरा एक्स ब्लॅकमेल करता है
सबसे पहले आपकी जो गलत बात थी वह आपको उस आदमी के बारे में अपने शादी के समय पर ही
बता देना चाहिए था । आपको शायद इस तरह से परेशानी नहीं उठानी पड़ती। अगर आपने यह बात
किसी कारण से नहीं बताई,तो आप अपने पति के स्वभाव को अच्छे से समझ गई होंगी तो आप उनसे
बात कीजिए ना।वह मान जाएंगे जब आप में कोई दोष नहीं है, और आपने 10 साल तक अपनी
शादीशुदा जिंदगी को इतने अच्छे से निभाया है । आपकी इन बातों से ही आपके पति समझ जाएंगे।
एक बार आप किसी भी तरह से अपने पति को समझाने की कोशिश कीजिए। उनसे बात कीजिए और
उस आदमी के बारे में सब कुछ सच-सच अपने पति को बता दीजिए। वो आपको समझेंगे क्योंकि
आजकल हर किसी का कहीं ना कहीं कोई पास्ट होता है। शादी से पहले शायद आपके पति के साथ
भी कभी कुछ हुआ होगा। कोई लड़की उनकी भी लाइफ में रही होगी तो ये सब नॉर्मल बात है।
ये भी पढे नॉर्मल डिलीवरी के उपाय जानना चाहती हु। मुझे सिजेरियन नहीं करवाना। – (gharelunuske.com)
पति को आपपर यकीन होना चाहिये
सबसे पहले आप उस आदमी से बात करके यह जानने की कोशिश कीजिए कि आखिर उसके पास
ऐसा क्या राज है जिसकी वजह से,वह आप को ब्लैकमेल कर रहा है। यह सब बात जानने के बाद में
फिर आप अपने हस्बैंड से बात कीजिए।क्या पता आपको ऐसे ही ब्लैकमेल कर रहा हूं उसके पास
आपके पास से जुड़ी ऐसी कोई चीज ना हो,आपका बेवजह का वहम भी तो हो सकता है जिस चीज का
वह फायदा उठा रहा है सबसे पहले उस ब्लैकमेलर से ही बात करो।
आपके हस्बैंड पढ़े लिखे हैं। वह इन चीजों को अच्छे से समझ पाएंगे। आप किसी भी प्रकार से उस
आदमी के बारे में अपने हस्बैंड को बता दीजिए। हस्बैंड से बात करने के बाद उस आदमी के खिलाफ
पुलिस में रिपोर्ट करवा दीजिए। आप जितना बात को आगे बढ़ाओगे आपके लिए परेशानियां आपके
जीवन मे बढ़ती चली जाएगी।अगर स्टार्टिंग में इतनी आप बात बता देते तो अच्छा रहता, लेकिन कोई
नहीं,अगर वो आदमी अब आपको ब्लैकमेल कर रहा है,तो आप अभी अपने हस्बैंड से के द्वारा इस
मैटर को खत्म कर दीजिए।
पुलिस में भी जाकर एक्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करें
ऐसे लफंगे लड़कों के चक्कर में कई लड़किया हो सकता है, की फस चुकी हो। और उनके पति उनपर
अगर विश्वास भी नहीं करते, तो भी पुलिस में उसके खिलाफ आप शिकायत दर्ज कर सकती है। आपको
न्याय मिल जाएगा।