मेरी शादी को 10 साल हो गए हैं और मैं अपने पति से बहुत ज्यादा प्यार करती हूं।
लेकिन आज तक मेरे पति को मुझ पर विश्वास नहीं हुआ है।
वह हर समय मुझ पर शक करते रहते हैं।
यहां तक कि मैं किसी से फोन पर भी बात नहीं कर सकती।
मेरे पति मुझे अपनी सहेलियों तक से नहीं मिलने देते और ना ही कहीं बाहर जाने देते हैं।
उन्हें हमेशा यही लगता रहता है कि मेरा किसी के साथ अफेयर होगा।
हालांकि ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि मैं अपने पति के अलावा किसी के बारे में सोचती तक नहीं।
उनकी इस आदत से मैं बहुत परेशान हूं, क्या करूं?
हमारी सलाह : पति के शक करने से परेशान हु, क्या करू?
शक करने की वजह समझे
देखिए मैडम हम आपकी बात से बिल्कुल सहमत है कि आप अपने पति से बहुत प्यार करती हैं।
लेकिन फिर भी यदि आपके पति आप पर बिना मतलब का शक करते रहते हैं
तो ऐसे में हम तो यही कहेंगे कि उनके पास आत्मविश्वास की कमी है।
हालांकि दूसरों पर शक हमेशा दो ही तरह के लोग करते हैं।
पहले तो वह जिन्हें खुद पर यकीन नहीं होता और दूसरे वे जो खुद गलत होते हैं।
अगर आप सोचती है कि उन्हें हर बात की सफाई देकर आप विश्वास दिला सकती हैं।
तो आपका सोचना मैडम जी, बिल्कुल गलत है क्योंकि उस इंसान की फितरत ही शक करने वाले बन चुकी है। परंतु ऐसा भी नहीं है कि आप उनकी इस बीमारी को दूर ही नहीं कर सकती हैं।
पति की करें तारीफ
यदि आपके पति सिर्फ आत्मविश्वास की कमी के कारण ही आप पर शक करते रहते हैं।
ऐसे में आप उनकी हर बात पर तारीफ जरूर करें क्योंकि ऐसे लोग ज्यादातर तारीफ के ही भूखे होते हैं।
आपकी तारीफ से उनके अंदर आत्मविश्वास की भावना पैदा होगी।
कई बार खुद की कमियों की वजह से भी उनका स्वभाव इस तरह का हो सकता है।
आप उन्हें यह एहसास करवाएं कि यह आपके लिए बहुत ही खास है।
उनके सभी गुणों की प्रशंसा करें ताकि वे खुद को पूर्ण समझ सके।
यदि आप इन सब बातों के प्रति अपना समर्पण दिखाएंगे तो यकीनन उनका व्यवहार भी धीरे-धीरे बदलने लगेगा।
परंतु यदि उनमें आत्मविश्वास की कमी नहीं है और फिर भी उनका शक करने का है।
ऐसे में अब आप ही अंदर थोड़ा बहुत शक करना शुरू कर दीजिए।
ऐसा हो सकता है कि उनका खुद का ही किसी से अफेयर चल रहा हो।
इसलिए वे आप पर भी इस तरह के इल्जाम लगाकर आप को काबू करना चाहते हो।
ऐसे मामलों में अक्सर पुरुष अपनी पत्नी पर अपना प्रभुत्व कायम रखने के लिए कुछ भी करते हैं।
फिर चाहे उन्हें आपके चरित्र पर उंगली ही क्यों न उठानी पड़े।
यदि ऐसा है तो आपको ज्यादा सती सावित्री बन कर दिखाने की जरूरत नहीं है।
क्योंकि उनका यह व्यवहार आप के रोने या गिड़गिड़ाने से बदलने वाला नहीं है।
सफाई देना बंद करें
इसलिए अब आप जैसी भी है वैसा ही रूप अपने पति को दिखाना शुरू करें।
आप जितना सहन करती रहेंगी, भी उतना ही आपको परेशान करेंगे।
आपने बिल्कुल स्पष्ट शब्दों में कहिए कि आप हमेशा से पवित्र है और पवित्र ही रहेगी।
यदि उनको आप पर यकीन करना हो तो ठीक है, अन्यथा आप ज्यादा सफाई देना बंद करें।