मेरा नाम शीतल है। शादी को 6 साल हो चुके है। मुझे 2 बेटे है। पुराना प्रेमी ब्लॅकमेल करता है।
अपने परिवार में मै बहुत ज्यादा खुश हु, क्योंकी घरवाले बहुत अच्छे है। मेरा और बच्चों का बहुत खयाल
रखते है। घर के किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय से पहले मेरी राय भी लेते है। जब मै बीमार थी तब
मेरी सांस रातभर सोयी नहीं थी। ऐसा परिवार किसी नसीबवाली को ही मिल सकता है। मुझ जैसी मामूली
लड़की इस घर की बहु बनी इसका मुझे फक्र है। मगर मेरे सामने एक नई समस्या पैदा हो गई है। मेरा
पूर्व प्रेमी जिससे मैंने शादी के बाद बात भी नहीं की, वह मुझे ब्लॅकमेल कर रहा है। पिछले 3 सालों से
वह मुझसे 3-4 लाख रुपये भी ले चुका है। बात पैसों की थी, तब ठीक था। मगर अब वह तलाक लेने के
लिये मुझपर दबाव बना रहा है। वह चाहता है की मै उसके साथ शादी करू।सच कहू तो वह निकम्मा है।
35 साल की उम्र में भी उसको कोई शादी के लिये रिश्ता नहीं मिल रहा।और भविष्य में भी मिलना संभव
नहीं लगता।
मै उसके ब्लाकमेलिंग से परेशान हो गई हु। यदि पति को बता दु, तो मामला हल हो सकता है, मगर उनकी
नजर में मै गिर जाऊँगी। घर में मेरी इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी, ये सोचकर बहुत परेशान रहती हु।
अगर मै ऐसे ही मै डरती रही तो भविष्य में वह मेरे लिये खतरनाक साबित होगा येभी मै जानती हु।
मुझे प्लीज बताये, की मुझे क्या करना चाहिये ?
इनको भी सलाह की जरूरत है पति को मुझपर शक है। जिजू मेरे भाई जैसे है । पति को कैसे समझाऊ ? हेल्प मी (myjivansathi.com)
हमारी सलाह : पुराना प्रेमी ब्लॅकमेल करता है।
आपकी शादी को 6 साल हो गए हैं,और 6 साल बहुत ज्यादा ही वक्त होता है।आपने इन 6 सालों में
अपने पति के साथ हर एक पल को कुछ अच्छी और कुछ बुरे यादों को लेकर बिताया है।ऐसे में यदि
आपका पुराना प्रेमी आपके जिंदगी में वापस आकर आप पर दबाव डाल रहा है की,आप अपने पति को
तलाक दे। ऐसे में आप सलाह चाहती हैं तो मेरी सलाह है कि,उसे साफ कह दीजिए कि तुम मेरा अतीत
थे और मेरे पति मेरा वर्तमान और मेरे वर्तमान को छोड़कर मैं फिर से अपने अतीत के पास लौटना नहीं
चाहती क्योंकि बीता हुआ कल कभी लौट कर वापस नहीं आता।
शादी कोई मजाक नहीं है।जिसे कभी जोड़ा तो कभी किसी और के कारण तोड़ा नहीं जा सकता।
यदि आपका पुराना प्रेमी आपके जिंदगी में वापस आकर,आपसे फिर से पहले जैसा संबंध चाहता है।
तो यह मेरे ख्याल से,आप भी उस संपर्क को फिर से पहले जैसा नहीं कर पाएंगी क्योंकि पहले आपकी
शादी नहीं हुई थी लेकिन अब आप शादीशुदा है।
अपने पुराने प्रेमी को समझाइए कि वह जो चाहता है वह कभी भी अब संभव नहीं हो सकता क्योंकि
आप इन 6 सालों में एक अटूट बंधन में बंध चुकी हैं।जिसमें आप,और आपके पति बंधे हुए हैं और इस
बंधन में किसी तीसरे का स्थान नहीं है। आपका पुराना प्रेमी अब एक तीसरा व्यक्ति है जिसका आपके
जीवन में कोई स्थान नहीं है।
पति को सबकुछ बता दीजिए
यदि आपकी बात को सुनने के बाद,आपका पुराना प्रेमी मान जाता है और वह आप पर और दबाव
नहीं डालता है तो ठीक है।फिर भी वह आप पर दबाव डाल रहा है तलाक लेने के लिए तो आप
अपने इस मसले को अपने पति के साथ शेयर कीजिए।उनसे खुलकर सभी बातों को कहिए क्योंकि
पति पत्नी के बीच में कुछ छुपा हुआ नहीं होना चाहिए। बात छुपाने से एक क्राइम जन्म ले सकता है।
हो सकता है,आपका पुराना प्रेमी आपके शादीशुदा जिंदगी को खत्म कर दे। ऐसा ना हो इसलिए आप
अपने पति से भी इस बात को कहिए वह आपको क्या सलाह देते हैं वह सुनिए।
यदि आपका और आपके पुराने प्रेमी के बीच कोई खराब संबंध नहीं है या फिर कुछ ऐसी बात नहीं है
जिसे छुपाने से आपका शादी शुदा जिंदगी बर्बाद हो सकता है,तो आप बेफिक्र होकर अपने शादीशुदा
जिंदगी को निभाए। आप अपने पुराने प्रेमी से कहिए कि,वह जो करना चाहता है। वह कभी संभव नहीं
है इसके लिए वह जो भी कर सकता है करें।लेकिन आप उनके जिंदगी में कभी वापस नहीं आएंगी।
ऐसा कह कर आप बेफिक्र हो जाइए।आप अपने पुराने प्रेमी से मत डरिए। यदि आप डरेगी तो वह
आप पर दबाव ज्यादा डालेगा और यदि आप नहीं डरेंगी, तो वह आप से ही डर कर आपको
परेशान नहीं करेगा।
ये बात हर स्त्री को याद रखनी जरूरी है।
शादी के बाद एक औरत का सबसे अच्छा मित्र उसका पति होता है। शादी से पहले की बात एक
औरत शादी के बाद भूल ही जाती है क्योंकि वह अपने नए जीवन में बहुत खुश होती हैं और इसी
नए जीवन में यदि कोई पुराना अतीत वापस आ जाता है।तो हर स्त्री डर जाती है। लेकिन डरने की
जरूरत नहीं है। यदि आपने कुछ गलत नहीं किया है।तो आप क्यों डरोगी। डरना तो उसे चाहिए जो
गलत करता है पर आपने तो कुछ गलत किया ही नहीं।इसलिए आप बेफिक्र होकर अपने शादीशुदा
जिंदगी को निभाए। यदि आप अपने पुराने प्रेमी को भाव ही नहीं देंगी तो वह आप पर हावी नहीं होगा।