निजी सीक्रेटमहिला स्वास्थरिलेशनशीपशादी विवाहसंबंध

बॉयफ्रेंड दूसरी लड़की से शादी कर रहा है | प्रेमी द्वारा बेवफाई की साजिश

मै 20 साल की कॉलेज छात्रा हु।First Year में पढ़ रही हु। बॉयफ्रेंड दूसरी लड़की से शादी कर रहा है

मै उसके साथ शादी करना चाहती हु। और उसने भी मुझसे शादी करने का वादा किया था। मैंने

उसकी खातिर किसी लड़के की तरफ कभी नहीं देखा। मगर वह बेवफा निकला। जब तक उसको

नौकरी नहीं थी। वह मुझे शादी का वचन देता रहा। मगर इंजीनियर क्या बना, और नौकरी क्या पा ली,

अपनी औकात ही भूल गया। मुझे छोड़कर वह दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है। मुझे सुझाव

दीजिये, की ऐसी हालत में मुझे क्या करना चाहिये ?

हमारी सलाह : बॉयफ्रेंड दूसरी लड़की से शादी कर रहा है


शादी एक बहुत बड़ा फैसला होता है। अच्छा हुआ आपने अपनी समस्या हमारे साथ शेअर की।

अगर हमें समस्या भेजी है, तो सुझाव आजमाने की हिम्मत भी रखनी होगी। आपकी उम्र अभी कम है।

आपके माँ बाप ने आपसे ऐसी उम्मीद कभी नहीं की होगी। अपने माँ बाप के सपने पूरे करने के

बारे में सोचो। क्यों प्यार के चक्कर में पड़ी हो? अभी सुधर जाओ, वरना किसी बड़ी मुसीबत में फस

सकती हो। अंडे से अभी निकली नहीं, की प्यार करने चल पड़ी ..

आगे जो सलाह हम देने जा रहे है, वह आपके लिये नहीं है। बल्कि उनके लिये है, जिनकी

शादी की उम्र हो चुकी है। यदि आपका बॉयफ्रेंड आपसे प्यार करता है, तो फिर वह किसी और लड़की

से शादी निश्चित रूप से दबाव में रहकर ही कर रहा है।सच जानने के लिए आपको अपने बॉयफ्रेंड से

मिलना चाहिए और उनसे सवालात पूछने चाहिए। तब जाकर आपकी समस्या का समाधान हो पाएगा

बॉयफ्रेंड दूसरी लड़की से शादी कर रहा है तो अपने बॉयफ्रेंड से सवाल पूछिए


आपका बॉयफ्रेंड किसी दूसरे लड़के से शादी कर रहा है।

इस विषय पर आप जवाब सुनना चाहती हैं कि आप क्या करेंगी तो सबसे पहली बात आप अपने बॉयफ्रेंड

से एकेले में बात कीजिए कि वह किस से प्यार करता है? आपसे या उस लड़की से जिससे वह शादी करने जा रहा है।

बॉयफ्रेंड के जवाब को सुनिए


यदि आपका बॉयफ्रेंड आपके सवाल को सुनकर यह जवाब देता है कि वह आपसे प्यार करता है।

उस लड़की से नहीं,जिससे वह शादी करने जा रहा है। इसके बाद आप दोनों को मिलकर यह निर्णय लेना है

कि आप दोनों,जीवन में क्या करना चाहते हैं। दोनों एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते हैं या दबाव में

रहकर दोनों,किसी और से शादी करना चाहते हैं। यदि आप दोनों का निर्णय यह है की,आप दोनों साथ में रहना

चाहते हैं,तो आप अपने बॉयफ्रेंड से कहिए कि वह अपने घर पर कह दे कि आप उस लड़की से शादी

नहीं करना चाहते जिबसे आप प्यार भी नहीं करते।

बॉयफ्रेंड के घरवाले को मनाने की कोशिश कीजिए


यदि आपका बॉयफ्रेंड आपकी मदद मांगेगा उसके घर वाले से बात करने के लिए, तो आप दोनों मिलकर बॉयफ्रेंड के

घरवाले को मनाने की कोशिश कीजिए। हर माता-पिता अपने बच्चे की खुशी ही चाहते हैं।

यदि आपके बॉयफ्रेंड पर दबाव है शादी का तो आप उनसे खुद जाकर बात कीजिए। 

उनको कहिए कि आप उनके बेटे से बहुत प्यार करती हैं और आप उनके साथ शादी करना चाहती है।

शायद आपके बॉयफ्रेंड के घरवाले आप दोनों की शादी के लिए मान जाए।

अगर आपका बॉयफ्रेंड धोखेबाज है तो भूल जाइए उसे


यदि आपका बॉयफ्रेंड है आपसे प्यार नहीं करता और वह किसी और से शादी करना चाहता है।

तो फिर यह आपकी किस्मत होगी की आपने जिससे प्यार किया। 

उसने आपसे कभी शिद्दत से प्यार किया ही नहीं। ऐसी परिस्थिति में भी आपको हम टूटने की सलाह नहीं देंगे।

बल्कि हम चाहेंगे कि आप मजबूत बने एवं अपनी आंखों से लोगों को पहचानने की कोशिश कीजिए।

प्यार में इंसान अंधे हो जाते हैं लेकिन प्यार को कभी भी मजबूरी या कमजोरी मत बनने दीजिए।

इससे आप धोखे से बचेंगी।

एक बात और यदि आपके बॉयफ्रेंड ने आपको धोखा दिया है।


 तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है।इसलिए आप फिर से प्यार की तलाश कीजिए और किसी नेक

इंसान के साथ शादी के बंधन में बंध जाइए,या फिर अपने करियर को बनाइए। फिर आपके सामने लड़कों

की लाइन लग जाएगी।जिंदगी में प्यार सभी को नहीं मिलता। आपका प्यार सच्चा था लेकिन आप से

प्यार करने वाले ने कभी भी,आपसे सच्चा प्यार नहीं किया।आज कल सच्चे प्यार की दुनिया में बहुत कमी है।

इसलिए किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा दूसरी बार मत कीजिएगा।

Next ad

Related Articles

Back to top button
सफल पति-पत्नी संबंध ऐसे बनायें लड़की देती है ये संकेत जब वह तुमसे संबंध बनाने को इच्छुक होती है। बस में लड़कियों के लिए 5 सुरक्षा टिप्स शादीशुदा स्त्री को ये 5 काम करने में बिल्कुल शर्म नहीं करनी चाहिए लड़कियां और महिलायें whatsapp पर ऐसे रहें सुरक्षित