क्या आप जानते है ?
आजकल शादी के लिए लड़कियां मिलना बहुत मुश्किल है। कई दूल्हे ऐसे है, की उम्र का आखिरी पाड़ाव आ गया लेकिन शादी नहीं हो रही है। ऐसे में शादी के लिए लड़कियां खरीदने के लिए वो उत्सुक रहते है।
कुछ लोग अलग जाती की लड़की से शादी करना चाहते है। उनके लिए भी लड़कियों की शादी के लिए खरीद अच्छा मौका होता है।
ग्रामीण सूत्रों की माने तो बंजारी ,ढेलाबाद ,जमुआ, नौहट्टा प्रखंड के सुदूरवर्ती गावों के अलावा डेहरी शहर समेत अन्य जगहों से बालिग और नाबालिग लड़कियों को विवाह के रस्मों में बांधकर राजस्थान,उत्तरप्रदेश ले जाते है और वहा अधेड़ उम्र के लोगो को बेच देते है।