शिवरात्रि की रात कुछ गलतियाँ करने से आपको बचना चाहिये। ऐसा करने से भोले बाबा नाराज हो जाते हैं और जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Image source: Google

Image source: Google

शंख से अभिषेक ना करें 

01 

भगवान शिव ने शंखचूर नामक राक्षस का अंत किया था, जिसकी वजह से शिवलिंग का अभिषेक शंख से नहीं किया जाता है।

Image source: Google

बेलपत्र की सावधानियाँ 

02 

बेलपत्र में तीन पत्र पूरे हों। बेलपत्र में तीन पत्तियों को ही एक माना जाता है। वहीं अगर तीन पत्ते से ज्यादा बेलपत्र मिले तो यह दुर्लभ माना जाता है।

Image source: Google

परिक्रमा पूरी ना करें 

03 

शिवलिंग की परिक्रमा में सोममूत्र का लांघा नहीं जाता है। इसलिए शिवलिंग की परिक्रमा हमेशा आधी की जाती है, ऐसा लिंग पुराण और शिव पुराण में बताया गया है।

Image source: Google

हल्दी कुमकुम न चढ़ाएं 

04 

हल्दी, कुमकुम, सिंदूर व रोली का तत्व स्त्री संबंधित है और शिवलिंग पुरुष तत्व है। इसलिए शिवलिंग पर ये चीजें कभी ना चढ़ाएं 

Image source: Google

शंख से अभिषेक ना करें 

05 

शिवपुराण के अनुसार शिवलिंग की पूजा में तुलसी पत्ता, केतकी, कनेर व कमल का फूल नहीं चढ़ाया जाता है। आप बेलपत्र, भांग व धतूरा आदि अर्पित कर सकते हैं।

Image source: Google

अक्षत चावल से पूजा 

06 

अटूट चावल पूर्णता का प्रतीक होता है। इसलिए शिवलिंग या किसी भी भगवान की पूजा में टूटे हुए चावल पूजा की थाली में कभी भी ना रखें। 

Image source: Google

अनैतिक आचरण 

07 

शिवपुराण के अनुसार आज के दिन जो भी पुरुष या महिला अनैतिक आचरण करेंगे, उनपर भगवान शिव क्रोधित हो जाते है। आपकी जिंदगी मुसीबत में फस जायेगी। 

शुभ तिथि पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। आज मन पवित्र रखें। किसी के बारे में बुरा ना सोचे। साक्षात भगवान आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगे।