अपने दोस्त परिवार से दूर अनजान आदमी से तालमेल बिठाना है
पुराने पल भूलकर नए लोग अपनाने है
पति के साथ परिवार वालों की भी देखभाल करनी है
Start
5 :45 AM
11:30 AM
ऐसे में अगर ननद या जेठानी / देवरानी की तुलना में ऊससे भेदभाव किया जाये, तो वह निराश और अस्वस्थ हो जाती है। कोई सहारा ढूंढती है।
1:45 PM
छोटी छोटी जरूरतों के लिए पति से पैसे मांगने पड़ते है। ऐसे में अगर वह भी उसको 4 ताने सुनाता है, तो उसका दिल बैठ जाता है। पति से नफरत हो जाती है।
3:30 PM
ऐसी स्थिति में अप्रिय लोगों की भीड़ में वह खुद को असहाय और अकेली महसूस करती है। ऐसे वक्त में जो कोई उसकी भावना समझेगा उसकी तरफ वह आकर्षित हो जाती है।
7:00 PM
उसके जीवन का हर पहलू वह पति से बांटना चाहती है। ऐसे में अगर वह साथ न दें तो वह पल उसके साथ share करती है, जो उसकी भावनाओं की कद्र करता हो।
8:30 PM
फिर से किसी शादीशुदा आदमी से कोई अपेक्षा रखने की रिस्क वह नहीं लेना चाहती। ऐसे में अविवाहित लड़के ही सबसे अच्छे और भरोसेमंद और सुरक्षित होते है।
All used images are from open platforms