मै 4 साल के बेटी की माँ हु। नौकरी नहीं करती। गृहिणी हु। पति पशु जैसा व्यवहार करता है
पति की शॉप थी। मगर लॉकडाउन की वजह से शॉप बंद करनी पड़ी। उनका शराब पीना भी
थोडासा बढ़ गया है। पति मुझे हमेशा मारता है। पूरी ताकत से मारता है। मेरे चीखने से उसका दिल
नहीं पसीजता। वह मेरे साथ पशु जैसा व्यवहार करता है। मेरी सलाह सुनता नहीं। मेरे पापा ने शॉप के लिये
2 साल पहले 5 लाख दिए थे। वो लौटाने का नाम नहीं लेता। मेरी बेटी को भी ज्यादा प्यार नहीं करता।
मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता है। मारपीट करता है। मै उसके व्यवहार से परेशान होकर
2-3 बार मायके चली गई थी। मगर मुझे लेने कोई नहीं आता। मै खुद ही वापस या जाती हु। मै
तलाक लेना चाहती हु। मगर मेरे पापा नहीं चाहते की मै तलाक लू। मुझे क्या करना चाहिये ?
हमारी सलाह : पति पशु जैसा व्यवहार करता है
आपकी समस्या बड़ी गंभीर है। आपके पति की शॉप चलती नहीं। आपके पापा द्वारा लिये
हुये 5 लाख लौटाने की उसकी हालत फिलहाल नहीं है। शायद उसके विफलता पर आप बारबार
ताने मारती रहती है। दरअसल ऐसी स्थिति में पत्नी का कर्तव्य है, की बुरे दिन में पति का साथ दें।
उसका सहारा बने। जब कमाई का जरिया ही बंद हो चुका हो, जब पेट कैसे भरे यह समस्या उसको
खाई जा रही हो। ऐसे वक्त अगर घरवालों का साथ नहीं मिलता तो लोग डिप्रेशन में चले जाते है।
इसका और ज्यादा विपरीत परिणाम आपकी फॅमिली पर पड़ सकता है। आप पति पर सारा दोष
डालने के बजाय इस हालत से कैसे गुजरे ? इसपर पति के साथ चर्चा करें। और बाहर निकालने के
लिये पति का साथ दो। सबकुछ ठीक हो जाएगा।
फिर भी अगर कुछ सुधार नहीं होता तो तलाक ले लो। दूसरी शादी के लिये रिश्ता तलाश करना हो, तो
Free Jeevansathi – Someone is waiting for you इस वेबसाइट पर तलाश कर सकती हो। यहाँ पर
पैसे नहीं लिये जाते। अपना नंबर और फ़ोटो छुपा सकती हो। चैटिंग द्वारा बात भी कर सकती हो।