हर लड़की अपने पति को राजकुमार के रूप में देखना चाहती है।लेकिन क्या सच में पति राजकुमार बनकर अपनी पत्नी के साथ रहते हैं।मेरे शराबी राजकुमार ने कैसे कर दी मेरी पूरी जिंदगी खराब, वही दास्तान आज आपके साथ साझा कर रही हूं।मेरी शादी मेरी बुआ जी ने अपनी ही रिश्तेदारी में एक लड़के के साथ करवा दी। शराबी पति : क्यों झेलना ही पड़ता है
Table of contents
उनके अनुसार तो लड़का बहुत ही पढ़ा लिखा और समझदार था।मेरी बुआ की इस बात पर विश्वास करके हमने लड़के की जांच पड़ताल भी नहीं करवाई।लेकिन जैसे ही मैं शादी करके अपने ससुराल गई तो सारी असलियत मेरे सामने थी।
ससुराल में मेरा पहला दिन
सुहागरात के समय जैसे ही मेरे पति कमरे में दाखिल हुए तो वे सही ढंग से चल भी नहीं पा रहे थे।ऊपर से उनके मुंह से आ रही दुर्गंध के कारण मुझे उल्टी जैसा महसूस हो रहा था।परंतु उस समय मैं चाह कर भी कुछ नहीं कर सकती थी और ना ही मुझ में इतना बोलने की हिम्मत थी।
फिर मैंने अपने मन को समझाते हुए सोचा कि शायद आज शादी के दिन दोस्तों ने पिला दी हो।इन सब बातों को सोचते सोचते ही सुबह हो गई और मैं फिर से अपनी शादी के बाद की रस्मों में व्यस्त हो गई। लेकिन दूसरे दिन फिर से वही सब कुछ मेरे सामने था। हमारी शादी को 2 महीने बीत गए और हर रोज मेरे पति शराब पीकर आते रहे।मैं इन सब बातों को चुपचाप सहन करती रही और दिन गुजरते गए
पति ने करवाया शारीरिक शोषण
लेकिन हद तो तब हो गई जब मेरे पति ने शराब के नशे में धुत अपने दोस्तों को भी हमारे कमरे में बुला लिया।मैंने बहुत विरोध किया लेकिन अपने पति के सामने मेरी हिम्मत काम ही नहीं कर पाई।मेरे ना चाहते हुए भी मेरे पति के दोस्तों ने मेरा शारीरिक शोषण किया।यह सिलसिला रुकने की बजाय हर दिन बढ़ता ही गया और मेरे पति ने हर रोज दोस्तों को बुला कर पैसे कमाने शुरू कर दिए।
जब भी मैं इस बात का विरोध करने की हिम्मत दिखाती तो मेरी पिटाई की जाती।आखिर एक दिन मैंने हिम्मत करते हुए अपनी सास को इस स्थिति के बारे में अवगत कराया।लेकिन मेरी सास का कहना था कि “मेरा बेटा जैसा चाहे करें, मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती”।हालांकि मैंने बहुत उम्मीद के साथ सास को अपनी तकलीफ बताई थी।
फिर जगी एक उम्मीद
इसी बीच एक दिन मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं।पर मुझे इस बात की खुशी नहीं हुई क्योंकि मुझे नहीं पता था कि आखिर इस बच्चे का बाप कौन है।फिर भी मैंने सोचा कि मुझे यह बात अपने पति को बताना चाहिए।शायद उन्हें मेरी स्थिति पर तरस आ जाए और मेरी जिंदगी में थोड़ा बहुत सुधार हो सके।लेकिन ऐसा नहीं था और मेरे पति ने जबरदस्ती मेरा गर्भपात करवा दिया।अपने राजकुमार के साथ जिंदगी जीने के हसीन सपने मेरी आंखों के सामने बिखरते रहे।
हर रोज मेरी जिंदगी जीने की ख्वाहिश अपना दम तोड़ती जा रही है।बहुत बार सोचा कि हिम्मत करके घर से बाहर जाऊं।पर सोचती हूं आखिर जाऊंगी कहां, क्योंकि मेरे मायके वाले भी मुझे ज्यादा दिन तक अपने साथ नहीं रखने वाले।इन्हीं सब बातों को सोच कर ही सब कुछ सहने को आज भी मजबूर हूं। नशे ने नाश कर दी जिंदगी: पति की आदतों और बदसलूकी से परेशान

किसी भी लड़की को कैसे अपनी ओर आकर्षित करे? 5 सफल तरीके
पत्नी की भावनाओं को कैसे समझें
शादी से पहले शारीरिक संबंध: क्या सही क्या गलत?
क्या पत्नी को शादी के बाद अपने पुराने प्यार के बारे में बताना चाहिए? 💑❤️🩹
शादी के बाद पति पत्नी से डरते क्यों हैं? Why Are Husbands Afraid of Their Wives After Marriage? – A Deep Analysis
शादी से पहले पता चले कि आपकी होने वाली पत्नी का पास्ट कॉम्प्लिकेटेड है? क्या करें? 🤔💭
शादी के बाद लड़की को नहीं करनी चाहिए ये 3 गंभीर गलतियां
जब पत्नी, पति की बेइज्जती करे, तो पति को क्या करना चाहिए?
पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े कैसे खत्म करें?
पति-पत्नी के बीच में कोई ना कोई झगड़ा होता रहता है तो उनको क्या करना चाहिए?
जब बीवी का मूड हो खराब, तो पति अपनाएं ये रामबाण उपाय!
विवाह के बाद बीवी बदचलन हो जाए तो क्या करना चाहिए?
पति मेरी छोटी बहन के साथ रिलेशन में है। क्या करू?
पत्नी बार-बार झगड़ा करे तो क्या करें?
लड़की प्यार करती है या सिर्फ दोस्ती? कैसे समझें?
पड़ोस की भाभी को कैसे पटाएं?
पति का दोस्त मुझसे फिजिकल रिलेशन बनाना चाहता है। क्या करू?
लड़की पटाने के 5 सीक्रेट! किसी को मत बताना
सिर्फ नजरों से लड़की कैसे पटायें? 5 कामयाब तरीके।
बिना जान पहचान वाली लड़की को इंप्रेस करने के 3 तरीके
बहन की बेस्ट फ्रेंड को कैसे आकर्षित करें
धोखा देनेवाली गर्लफ्रेंड को कैसे समझायें
क्या मुझे तलाक लेना चाहिए? मेरे पति के अफेयर का सामना करते हुए
अगर आपके पति ने दिया है आपको धोखा, तो उठाएं ये कदम
बदचलन स्त्री से बचना चाहों तो ये चार बातें जरूर याद कर लेना
मेरे पति का चक्कर मेरी बहन से है. मैं क्या करूं?
आजकल लड़कियां इश्क किसी से करती हैं और शादी अन्य से, ऐसा क्यों
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक की स्थिति कैसे जांचें
WhatsApp पर किसी लड़की को प्रभावित करने के स्टेप-बाय-स्टेप तरीके
लड़की को इंप्रेस करने के चक्कर में कौन सी 5 गलतियाँ कर बैठते है लड़के?