शादी के बाद एक औरत मां बनने के सपने देखने लगती है। हालांकि ससुराल वालों की तरफ से भी आने वाले नन्हे मेहमान की उम्मीद लगानी शुरू हो जाती है। लेकिन जिंदगी क्या मोड़ लेकर आएगी, यह तो कोई नहीं जान सकता।ऐसा ही मोड़ मेरी जिंदगी में भी आया जिसकी कहानी आज मैं आपको सुनाने जा रही हूं।
मां बनने के सुनहरे सपने
मैं जब भी अपनी शादी के सपने देखती तो सबसे पहले नन्हे मेहमान का चेहरा मेरे सामने जरूर आता। क्योंकि मैं भी उन लड़कियों में से थी जो शादी के तुरंत बाद ही बच्चा प्लान करना चाहती हैं। लेकिन मेरी किस्मत में शायद यह खुशियां भगवान ने लिखी ही नहीं। शादी के 10 दिन बाद ही मैंने अपने पति के सामने मां बनने की इच्छा जाहिर की।मेरे पति भी तुरंत सहमत हो गए लेकिन एक साल तक लगातार कोशिश करने के बावजूद भी मैं प्रेग्नेंट नहीं हो सकी।
लोगों की तीखी नजरों का सामना
मैं और मेरे पति दोनों ही इस बात से बहुत परेशान रहने लगे और ऊपर से परिवार वालों के ताने।साथ ही समाज द्वारा हर दिन के सवाल कि आखिर तुम बच्चा कब पैदा करेगी। लेकिन उन्हें कौन समझाए कि यह सब भगवान के हाथ में होता है ना कि इंसान के। परंतु दुनिया को भला कौन समझ सकता है, ऐसे में हौसला देने की बजाय सामने वाले व्यक्ति को और ज्यादा परेशानियां देते हैं।मैंने और मेरे पति ने अपने सभी चेकअप करवाए लेकिन सब कुछ नॉर्मल होने के बावजूद भी, मैं मां नहीं बन पा रही हूं।
हालांकि मेरे पति ने कभी मुझे इस बात का एहसास नहीं होने दिया कि हमारी जिंदगी में कुछ कमी है।लेकिन हमारे घर के आंगन में किलकारियां गूंजने की कमी तो उन्हें भी महसूस होती है।बच्चे की ख्वाइश ने ना जाने हमें कहां-कहां भटकने को मजबूर कर दीया। मेरी सहेली ने हमें एक बाबा के बारे में बताया जो बांझ औरत को संतान का वरदान देते हैं। हम दोनों ही इस अंधविश्वास में नहीं पड़ना चाहते थे। लेकिन हमारी सुनी जिंदगी की वजह से हम इस राह पर भी चलने को विवश हो गए। उस बाबा के बताए हर टोने टोटके को हम 1 साल तक पूरा करते रहे लेकिन मेरी गोद फिर भी सुनी ही है।
मानसिक परेशानियां
बात यहीं खत्म नहीं हुई, इसके बाद तो मेरे दुखों का बढ़ना और भी शुरू हो गया। क्योंकि बच्चा पैदा ना होने की वजह से मैं मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार रहने लगी। इसके अलावा मेरे ससुराल वाले भी मेरे पति पर दूसरी शादी का दबाव डालने लगे। मेरे पति ने दूसरी शादी करने से साफ इंकार कर दिया परंतु इस बात से हमारे घर का माहौल जरूर बिगड़ गया। मेरी सास द्वारा मुझे हर रोज मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। एक दिन मेरी सास की कुछ सहेलियां हमारे घर आई। वे मुझे देख कर बोली कि “तेरी बहू प्रेग्नेंट है या फिर खा पी कर ही पेट बड़ा किया है”।
इस बात पर मेरी सास ने मेरी खिल्ली उड़ाते हुए कहा, ” यह बांझ क्या बच्चा पैदा करेगी, इसने तो मेरे बेटे की जिंदगी ही खराब कर दी। ऐसे ही बातों को सुनते हुए, आज 10 साल बीत गए हैं लेकिन मैं मां नहीं बन पाई। परंतु आज भी भगवान पर अटूट विश्वास रखती हूं और एक न एक दिन अपनी गोद हरी होने का इंतजार कर रही हूं।

किसी भी लड़की को कैसे अपनी ओर आकर्षित करे? 5 सफल तरीके
पत्नी की भावनाओं को कैसे समझें
शादी से पहले शारीरिक संबंध: क्या सही क्या गलत?
शादी के बाद पति अपनी पत्नी के प्रति दिलचस्पी क्यों खो देता है? 😔💔
शादी के बाद पति पत्नी से डरते क्यों हैं? Why Are Husbands Afraid of Their Wives After Marriage? – A Deep Analysis
शादी से पहले पता चले कि आपकी होने वाली पत्नी का पास्ट कॉम्प्लिकेटेड है? क्या करें? 🤔💭
शादी के बाद लड़की को नहीं करनी चाहिए ये 3 गंभीर गलतियां
जब पत्नी, पति की बेइज्जती करे, तो पति को क्या करना चाहिए?
पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े कैसे खत्म करें?
पति-पत्नी के बीच में कोई ना कोई झगड़ा होता रहता है तो उनको क्या करना चाहिए?
विवाह के बाद बीवी बदचलन हो जाए तो क्या करना चाहिए?
पत्नी बार-बार झगड़ा करे तो क्या करें?
रिश्तों में सीमाओं का उल्लंघन
लड़कों को हमेशा आंटियाँ ही पसंद क्यों आती है?
लड़की प्यार करती है या सिर्फ दोस्ती? कैसे समझें?
पड़ोस की भाभी को कैसे पटाएं?
पति का दोस्त मुझसे फिजिकल रिलेशन बनाना चाहता है। क्या करू?
लड़की पटाने के 5 सीक्रेट! किसी को मत बताना
सिर्फ नजरों से लड़की कैसे पटायें? 5 कामयाब तरीके।
बिना जान पहचान वाली लड़की को इंप्रेस करने के 3 तरीके
बहन की बेस्ट फ्रेंड को कैसे आकर्षित करें
धोखा देनेवाली गर्लफ्रेंड को कैसे समझायें
क्या मुझे तलाक लेना चाहिए? मेरे पति के अफेयर का सामना करते हुए
अगर आपके पति ने दिया है आपको धोखा, तो उठाएं ये कदम
बदचलन स्त्री से बचना चाहों तो ये चार बातें जरूर याद कर लेना
बदचलन पत्नी से कैसे बर्ताव करना चाहिए?
मेरे पति का चक्कर मेरी बहन से है. मैं क्या करूं?
मेरी बहन के एकसाथ कई बॉयफ्रेंड है: उसे कैसे सही राह पर लाया जाये
अपना जीवनसाथी हमारे लिए वफादार है की नहीं कैसे पहचाने?