मै 28 साल की शादीशुदा महिला और एक बेटे की माँ हु। पति कमजोर याददाश्तवाले है
मेरी पढ़ाई BA तक हो गई है। मै नौकरी नहीं करती। अच्छी तरह से घर संभालती हु।
मेरे पति की उम्र 38 है। मेरे पति नौकरी करते थे। मगर पिछले साल
उनकी नौकरी छूट गई। अब नई नौकरी तलाश करना जारी है। मगर मिल नहीं रही।
Table of contents
पति कमजोर याददाश्तवाले है
सालभर बेरोजगारी के कारण। और घर में ही रहरहकर उनकी याददाश्त कमजोर होने लगी है।
सुबह क्या खान खाया वह शाम को भूल जाते है। मेहमानों के नाम भी उनको याद नहीं रहते।
मै डॉक्टर से इलाज की बात करू तो गुस्सा होते है। कोई ऐसा उपाय बताईए जिसका साइड इफेक्ट ना हो।
और उनका दिमाग तेज होने के लिये जो भी करना पड़ेगा मै तैयार हु।
पति कमजोर याददाश्तवाले है प्लीज कोई उपाय बताईए
कमजोर स्मरण शक्ति (याददाश्त कम होना) Poor Memory
कमजोर स्मरण शक्ति की समस्या आजकल युवावो में भी देखने को मिल रही है|
बुढापा आने पर यह समस्या आमतौर पर रहती है| अत्यधिक चिंता, भय, क्रोध, शोक,
अत्यधिक पढ़ना आदी से स्मरण शक्ति कमजोर(याददाश्त कम) हो जाती है|
दिमाग तेज करने के तरीके memory increase medicine in Ayurveda
तिल के लड्डू, पिस्ता खाने से स्मरण शक्ति बढ़ती है
सौंफ के पाउडर को शहद में मिलाकर चाटें
गेहूँ रोप रस को पीने से स्मरणशक्ति बढ़ती है
ब्राह्मी, आँवला, शंखपुष्पी, गिलोय, जटामासी सभीको बराबर मात्रा में ले और चूर्ण बनायें| इसका सुबह-शाम आधा चम्मच सादे पानी से सेवन करलें
शंख पुष्पी का चूर्ण बनायें| २५० ग्राम दूध में आधा चम्मच शंख पुष्पी तथा १ चम्मच शहद मिलाकर सुबह सुबह लें
८-१० बादाम की मिगी रात को पानी में भिगोले| सुबह इसके छिलके उतारकर अच्छी तरह पीस ले| देशी गाय के २५० ग्राम गर्म दूध में इसे मिलायें| इसमें थोडीसी काली मिर्च का चूर्ण भी मिलाये| दूध ठंडा होने पर २ चम्मच शहद भी मिलाये| साथ ही १ चम्मच देशी गाय का घी भी मिलायें और सेवन करले
दिमाग तेज करनेवाले कुछ और नुस्खे
कुछ और उपाय है, जिसके जरिए आप अपने दिमाग की पावर को बूस्ट कर सकते हो
आवला
हररोज सुबह गाय के दूध के साथ १ आँवले का मुरब्बा खाने से याददाश्त बढ़ती है|
खजूर
८-१० खजूर गाय के दूध में उबालकर पीने से याददाश्त बढ़ती है
मूलहट्टी
१ चम्मच मुलहठी का चूर्ण गाय के दूध में डालकर पीए
खरबूजा
खरबूजा की मिगी घी में भूनकर चबा चबाकर खाये| इससे स्मरण शक्ति बढ़ती है
छाल
किसी पीपल की पेड़ की छाल का चूर्ण बनाले| इसे शहद के साथ मिलाकर चाटें
4-5 पीपल वृक्ष के फल
पीपल के ४-५ फलों का चूर्ण करे| इसे सुबह १ चम्मच गर्म पानी के साथ लें
अदरक
अदरक का रस, आम का रस और तुलसी के पत्तों के रस को समान मात्रा में लेकर शहद के साथ खाए|
आशा है आपको “कमजोर स्मरण शक्ति के घरेलू उपचार memory increase medicine in Ayurveda” यह जानकारी पसंद आई होगी|