मैंने भाभी को रंगे हाथ पकड़ लिया…

मेरे भाई की शादी 2 साल पहले हुई है। पिछले हफ्ते मैने भाभी को अजनबी लड़के के साथ देख रंगे हाथ पकड़ लिया। मगर बवाल ना हो, इसलिए भाई को कुछ नहीं बताया। भाभी ने मेरे ही खिलाफ झूठ बोलकर भाई को भड़काया है। वह अब मुझसे बात भी नहीं करता। ऐसी स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

हमारी फैमिली एक मीडिल क्लास फैमिली है जिसमें मैं , मेरे माता – पिता और मेरे भैया – भाभी रहते है। मेरे भाई की शादी अभी 2 साल पहले ही हुई है । हमारा परिवार एक हैप्पी फैमिली की तरह साथ साथ रहता है लेकिन पिछले हफ्ते कुछ ऐसा घटा जिसने मुझे अंदर से हिलाकर रख दिया। उस दिन मुझे मार्केट से कुछ सामान लेना था इसलिए मैं स्कूटी से बाजार की ओर जा रही थी कि अचानक मेरी नजर मेरी भाभी पर पड़ी जो किसी अजनबी लड़के के साथ एक कॉफी शॉप में बैठी थी।

मैंने भाभी को उस अजनबी लड़के के साथ देख रंगे हाथ पकड़ लिया। मगर घर में बड़ा बवाल ना हो, इसलिए मेरे भाई को कुछ नहीं बताया। कहीं मैं भाभी की सच्चाई भैया को न बता दूं इसलिए भाभी ने मेरे ही खिलाफ झूठ बोलकर भाई को भड़काया है और वह मुझपर बहुत गुस्सा हो गया ऐसी स्थिति में अब मुझसे बात भी नहीं करता , बताएं मुझे क्या करना चाहिए ?

हमारी सलाह : मैंने भाभी को रंगे हाथ पकड़ लिया…

देखिए , आज कल के समय में किसी के लिए अच्छा भी करने जाएंगे तो आपके साथ ही बुरा होगा इसलिए फिलहाल आपको इस बारे में चुप रहना चाहिए क्योंकि जैसा कि आपकी भाभी ने पहले ही आपके भाई को आप ही के खिलाफ भड़का रखा है ऐसे में अगर आप अपने भाई को सच भी बताएंगी तो उसे झूठ ही लगेगा और हो सकता है कि आपके भाई और आपके बीच गलतफहमी और भी ज्यादा बढ़ जाये इसलिए अभी आपको उसे कुछ भी बताने की जरूरत नही है। कहते है झूठ के पैर नही होते , जिस तरह आज आपने अपनी भाभी को रंगे हाथ पकड़ा है । एक दिन आपका भाई भी उनकी असलियत जरूर जान जाएंगे , आपको बस उस दिन का इंतजार करना है और फिर अपने भाई को भाभी की सच्चाई बतानी है ताकि आपके भाई को ये समझ आ जाये कि वो कितना गलत था ।

अगर आपके भाई को आप सच्चाई नही बताएंगी तो हो सकता है कि आगे चलकर ये मामला और भी ज्यादा बढ़ जाये जिससे कि आपके भाई की जिंदगी बर्बाद ही हो जाये इसलिए मेरे ख्याल से आपको उन्हें सच बता देना चाहिए । भले ही आपका भाई आपसे बात न करता हो लेकिन कम से कम आपके मुंह से सच जानने के बाद हो सकता है कि वो इस बात को गंभीरता से लें और मामले की तह तक जाने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपकी भाभी के मन में  भी डर बैठ जाएगा और वो उस लड़के से दोबारा मिलने से भी डरेगी कि कही कोई देख न ले। हो सकता है कि आपकी एक कोशिश से आपके भाई का घर बिखरने से बच जाए इसलिए आपको अपने भाई को भाभी की सच्चाई जरूर बतानी चाहिए।

जैसा कि आपके भाई आपसे बात भी नही करते तो हो सकता है कि वो आपकी बात को सुने ही न इसलिए आपको अपनी भाभी से सबसे पहले बात करनी चाहिए। पहले उनसे बात करिए और जानने की कोशिश करिए कि वो लड़का आखिर कौन था ? और वो शादीशुदा होने के बावजूद भी क्यों उससे मिल रही है ? कई बार गलतफहमी के वजह से भी रिश्ते टूट जाते है इसलिए आपको एक बार अपनी भाभी का भी पक्ष जान लेना चाहिए। अगर वाक्यय में आपकी भाभी का उस लड़के के साथ गलत रिश्ता है तो आप भाभी को समझाइए कि जो कुछ भी वो कर रही है उससे उनका रिश्ता खराब हो जाएगा। आपको उन्हें समझाना चाहिए कि जो कुछ भी वो कर रही है उसमें नुकसान केवल उनका ही होने वाला है। हो सकता है कि आपके समझाने पर आपकी भाभी समझ जाएं और इस बात को भैया तक पहुंचाने की नौबत ही न आये। कई बार बड़े बड़े मामले थोड़ी सी समझदारी दिखाने से भी सुलझ जाते है इसलिए पहले अपनी भाभी को ही समझाने का प्रयत्न करें ताकि आपके भाई की शादीशुदा जिंदगी तबाह होने से बच जाए, फिर भी अगर वो नही मानती है तो आपको अपने भाई को सबकुछ सच सच बता देना चाहिए फिर चाहे अंजाम जो भी हो।

भाभी घर की छोटी छोटी बाते किसी और को फोन पे बता देती है, हमें क्या करना चाहिए?

वह अपने मायके से ज्यादा ही लगाव रखती है। और आपके घर में उन्हे असहज महसूस होता होगा। इसलिए भाभी आपके परिवार के साथ ज्यादा घुलमिल नहीं गई है। इसलिए सबसे पहले ये कोशिश करो की, आप उसका विश्वास जीत सको। उसके सुख दुख वह खुलकर आपके साथ शेअर करेगी।

भाभी ने हमारी मां को अपने वश में कर रखा है, मैं क्या करूं?

सच कहु तो ये आपके परिवार के लिए बहुत अच्छी बात है। सांस और बहु का रिश्ता बेहतरीन होना चाहिये। जिस घर में सांस और बहु की अच्छी बनती हो, वह घर किसी स्वर्ग से कम नहीं। आप भी अगर उनकी बाते मानेंगे तो चार चाँद लग जाएंगे। इसलिए शिकायत करना बंद कीजिए। और भाभी से अच्छा रिलेशन बनाइये।

Exit mobile version