निजी सीक्रेटशादी विवाहसंबंधसलाह / मार्गदर्शन

मंगेतर मुझपर शक करता है ,अगले महीने शादी है। विवाह करू या नहीं ?

मेरा नाम रोहिणी है। उच्चशिक्षित लड़की हु। मंगनी हुई है मगर मंगेतर मुझपर शक करता है। अगले महीने

मेरी शादी है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन हमारी बात न हुई हो। विडिओकॉल भी होता है। उसकी

अपेक्षा यही रहती है, की मै किसी लड़के से बात ना करू। किसी को गुड मॉर्निंग भी ना बोलू।परेशान हु।

मुझे नहीं लगता की उसके साथ मै जिंदगीभर खुश रह पाऊँगी। मैंने माँ को ये बात बता दि, मगर घरवाले

शादी तोड़ने से डरते है।समाज में हमारी बदनामी हो जाएगी ऐसा सोचते है। मुझे तो बहुत डर लग रहा है।

ऐसी परिस्थिति में मुझे क्या करना चाहिये ? Fiance doubts on me । मुझे भविष्य खतरनाक लग रहा है।

क्या मुझे शादी तोड़ देनी चाहिये ?

ये भी पढे समाज क्या कहेगा? इस उम्र में शादी करूँ या नहीं ? द्विधा मनस्थिति है। क्या करू ? – (myjivansathi.com)

हमारी सलाह : मंगेतर मुझपर शक करता है

आपका मंगेतर आप पर अभी से ही शक कर रहा है तो जरा सोचिए शादी के बाद वह आप पर

कितना शक करेगा। शक किसी भी रिश्ते को दीमक की तरह काट खाता है और यही शक एक

दिन सब कुछ बर्बाद कर देता है।यदि आप अपनी जगह पर सही है और आपने कुछ गलत किया

ही नहीं है और फिर भी,आपके मंगेतर आप पर शक कर रहे हैं तो,आपको पहले उन्हें समझाना चाहिए

कि वह जैसा भी आपके बारे में सोच रहे है वह बस उनका वहम है।

यदि आपके मंगेतर आपके समझाने के बाद भी आप पर शक कर रहे हैं, तो आप उनसे शक करने का

कारण पूछिए कि क्या कारण है जो वह आप पर इतना शक कर रहे हैं।यदि उनका कारण गलत है तो

आप उन्हें समझाइए कि वह अपनी जगह पर गलत है और आप सही हैं और यदि उनका कारण सही है

तो आप खुद को सुधारिए।

ये भी पढे कोई लड़का मुझे प्रपोज नहीं करता। मेरे पसीने से बदबू क्यों आती है ? – (gharelunuske.com)

कई बार मंगेतर शक तब करते हैं जब आप उन्हें समय नहीं देती हैं। या आप अपना ज्यादातर वक्त फोन

पर बिताती हैं। ऐसे में मंगेतर आप पर शक कर ही सकते हैं। इसलिए यदि आप में फोन ज्यादा व्यवहार

करने की आदत है तो आप अपनी आदत को त्याग दिजिए।

आपने कहा कि आपकी शादी अगले महीने हैं। यानी एक महीना ही बचा है आपके पास आपके मंगेतर के

मन से शक को दूर करने के लिए।

शादीशुदा भविष्य की कल्पना करें और अपने मन से निर्णय लें

यदि आप अपने इस रिश्ते से खुश हैं तो जरूर इस रिश्ते को जोड़कर रखने की कोशिश कीजिए। यदि

आपको लगता है कि आपके मंगेतर आपकी बात को नहीं मान रहे और आप पर शक कर रहे तो मेरे

ख्याल से आप को यह रिश्ता ही तोड़ देना चाहिए क्योंकि शादी से पहले जो इंसान आप पर शक कर

सकता है वह शादी के बाद भी आप पर शक कर सकता है और इसी शक के कारण आपके शादीशुदा

जीवन में रोज लड़ाई झगड़ा हो सकती है। 

हो सकता है कि,शादी के बाद आपके मंगेतर आप पर हाथ भी उठाए इसी शक के कारण और यदि आप

अपनी जगह पर ठीक है,और वह अपनी जगह पर गलत है।तो आपको इस रिश्ते के लिए ना बोल देना चाहिए।

आपके ना बोलने से हो सकता है आपके मंगेतर आपके परिवार दोनों ही आपसे ना का कारण पूछेंगे।

जो भी समस्या है आप दोनों परिवारों को खुल कर बताइएगा और अपने मंगेतर से भी यह बात जरूर

बोलिएगा कि जो इंसान मुझ पर शादी से पहले विश्वास नहीं करता वह शादी के बाद मुझ पर विश्वास करेगा

या नहीं मुझे नहीं पता।कोई भी रिश्ता विश्वास पर चलता है और जब तुमको विश्वास नहीं तो मुझे भी तुम

जैसे शक्की इंसान से शादी नहीं करनी और बस आपको अपना फैसला सुनाना है।

शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें आप अगर एक बार बंध गए तो वहां से बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो

जाता है।और आपके पास 1 महीने का वक्त है।महीने में बात ठीक हो जाती है, तो ठीक है वरना आप

खुद को ऐसे रिश्ते से मुक्त कर दीजिए। किसी ऐसे इंसान की तलाश कीजिए जो आपको आप से भी ज्यादा

विश्वास करेगा यदि आप गलत है तो आपको सही करेगा ना की आप पर शक करके आपके टेंशन को बढ़ाएगा।

Next ad

Related Articles

Back to top button
सफल पति-पत्नी संबंध ऐसे बनायें लड़की देती है ये संकेत जब वह तुमसे संबंध बनाने को इच्छुक होती है। बस में लड़कियों के लिए 5 सुरक्षा टिप्स शादीशुदा स्त्री को ये 5 काम करने में बिल्कुल शर्म नहीं करनी चाहिए लड़कियां और महिलायें whatsapp पर ऐसे रहें सुरक्षित