मै सविता हु। गृहिणी और 2 बच्चों की हु। Whatsapp पर पति मेरी ही सहेली से बात करते हैं।
मै परेशान हु, की कहीं आगे चलकर उनकी बाते नया मोड ना लें। पति अपना फोन लॉक करके रखते है।
मुझे तो शक है की, पति और सहेली का अफेयर तो नहीं चल रहा है ? सोच सोचकर परेशान हु।
सहेली को कुछ बोलू तो वह नाराज हो जाएगी। मुझे समझ में नहीं आ रहा है, की क्या करू ?
मेरे और बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। वो बचाने के लिये मुझे क्या करना होगा ?
ये पढ़ा क्या ? पति निकम्मा निर्लज्ज है। मुझे अपने रिश्तेदारों में मुंह दिखाने के काबिल नहीं छोड़ा – (myjivansathi.com)
हमारी सलाह : पति मेरी ही सहेली से Whatsapp पर बात करते हैं।
आपके पति आपकी सहेली से बात कर रहे हैं,वह भी व्हाट्सएप पर। आप इस बात से परेशान है
क्यों क्या आप अपने पति पर शक कर रही है?
पहले कुछ सवालों का जवाब दीजिये
आपके पति आपकी सहेली से बात कर रहे हैं तो इसमें क्या गलत बात है।
क्या आपके पति आपको इग्नोर कर रहे हैं?
आपके और आपके पति के बीच में पहले जैसा कोई संबंध नहीं है?
यदि इनमें से कोई भी बात सच नहीं है तो फिर आप शक क्यों कर रही हैं।
अगर आपकी सहेली के पति आपसे व्हाट्सएप पर बात करेंगे तो क्या आप उनसे बात नहीं करेंगी?
शायद अब जवाब देंगे,हां क्यों नहीं करूंगी। तो फिर यदि आपके पति आपके सहेली से बात कर रहे हैं,
तो इसमें गलत क्या है? यदि आपको अपने पति पर शक हैं,तो पहले सच का पता लगाइए।
ऐसे बेवजह किसी पर शक करना अच्छी बात नहीं।
पति से पूछिए की वह आपके सहेली से क्यों बात कर रहे है?
शादी के बाद पति और पत्नी के बीच में एक ही संबंध होता है,विश्वास का जिसमें कुछ भी सिक्रेट नहीं होना चाहिए।
यदि आपके पति आपके सहेली से व्हाट्सएप पर बात कर रहे हैं और आप इस बात से अनजान हैं।
तो आप अपने पति से डायरेक्ट पूछिए कि वह आपकी सहेली से क्यों बात कर रहे हैं?
यदि आप के पति आप को कारण बता देते हैं। तो सही है और अगर वह कारण बताने में संकोच कर रहे हैं,
तो आपको इस विषय में अपनी सहेली से भी बात करना होगा।
उन दोनों के चैट को पढ़ने की कोशिश कीजिए
व्हाट्सएप चैट को पढ़ने के लिए आप अपनी सहेली के घर तो नहीं जा सकती।
आपके पति रोज घर आते ही हैं। जब आपके पति फोन से दूर रहे।
उस वक्त आप अपने पति के फोन से व्हाट्सएप चैट को पढ़ सकती हैं।
चैट से आपको पता चल जाएगा कि आपके पति और आपके सहेली के बीच में कोई संबंध है या नहीं।
यदि चैट देखकर आपको कुछ गड़बड़ लगता है।
तो फिर आप के पास एक सबूत रह जाएगा जिससे आप उन दोनों से सवाल पूछ सकती हैं।
यदि रास्ता क्लीयर है तो अपनी गलतफहमी को दूर कीजिए
यदि आपको चैट में कोई गलत बात नहीं दिखाई देती है,तो इसका अर्थ साफ है कि
आपके पति किसी गलत उद्देश्य से आपके सहेली से बात नहीं कर रहे हैं।
ना ही आपकी सहेली आपका घर तोड़ने के लिए आपके पति से बात कर रही है।
आपका एक संदेह आपके और आपके पति के अच्छे रिश्ते को तोड़ सकता था।
आपकी दोस्त भी आपको गलत समझती और वह भी आपसे कभी बात नहीं करती।
इस तरह से आप एक नहीं दो-दो रिश्ता खो बैठती।
दोस्तों गलतफहमी एक अच्छे रिश्ते को बिगाड़ने के लिए काफी होती है।
आप अपने पति पर यदि शक करेंगी तो आपका खुद का घर बर्बाद होगा।
इसलिए किसी भी मुद्दे पर संदेह करने से पहले सच का पता जरूर लगाइए क्योंकि
आपका एक संदेह आपके शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद करके रख सकता है।
जिंदगी में कभी भी गलतफहमी ना रखें। यदि आप किसी बात को लेकर पूर्ण रूप से सहमत हैं कि
आप जैसा सोच रहे हैं वही सही है। तो ही किसी बात को लेकर बहस कीजिए अन्यथा नहीं।